लखनऊ

पुलिस इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा, ‘टांगे तोड़कर रख दूंगा’

UP Police का एक ऐसा कृत्य वायरल हुआ है, जिसमें वह शिकायत करने वाले को ही धमकी दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने जिला पंचायत सदस्य को शिकायत करने पर अपशब्द कहे हैं।

लखनऊJun 02, 2021 / 01:56 pm

Karishma Lalwani

UP Police

लखनऊ. उत्तर प्रदेश पुलिस का विवादों से चोली दामन का साथ हो गया है। सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस (UP Police) का एक ऐसा कृत्य वायरल हुआ है, जिसमें वह शिकायत करने वाले को ही धमकी दे रहे हैं। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाने में तैनात इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने जिला पंचायत सदस्य को शिकायत करने पर अपशब्द कहे हैं। उन्होंने धमकी भरे लहजे में अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। मामले को लेकर मोहनलालगंज से विधायक ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है।
जिला पंचायत सदस्य अरुण यादव ने अपने घर पर हारे हुए प्रत्याशी बृजेश यादव के हंगामा करने की शिकायत मोहनलालगंज थाने की कनकहा पुलिस चौकी में थी, लेकिन जब बात नहीं बनी तो उन्होंने इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा को फोन लगा दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर ने हंगामा करने वाले के खिलाफ कोई एक्शन लेने की बजाय उल्टा शिकायत करने वाले को ही धमका डाला। इंस्पेक्टर दीनानाथ ने कहा, ‘तुम्‍हारे जैसे 572 मेरे पास आए और चले गए। टांगें तोड़कर रख दूंगा। अभी आऊंगा और वहीं दुरुस्‍त कर दूंगा।’ इस मामले पर मोहनलालगंज से समाजवादी पार्टी के विधायक अम्‍ब्ररीश सिंह ने लखनऊ पुलिस कमिश्नर को पत्र लिखकर इंस्पेक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
विवादों से रहा है पुराना नाता

इंस्पेक्टर दीनानाथ का विवादों से पुराना नाता रहा है। यह पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ इस तरह का मामला आया हो। इससे पहले भी उनके खिलाफ अभद्र व्यवहार करने का मामला प्रकाश में आ चुका है। मोहनलालगंज के इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा एक महिला के कारण भी विवादों में आ चुके हैं। दरअसल महिला अपने ससुराल वालों की पिटाई और दहेज प्रताड़ना से परेशान थी, जब वह अपनी शिकायत लेकर थाने पहुंची तो मिश्रा ने उसका ‘आइए आपका इंतजार था…’ गाना गाकर स्‍वागत करने के साथ फिल्‍म का नाम पूछा था। मीडिया में यह मामला वायरल होने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग उठी थी।
ये भी पढ़ें: मास्क नहीं पहनने वालों पर कार्रवाई से ही वसूले 81.53 करोड़ वसूले, पांच जिलों में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज

ये भी पढ़ें: दरोगा ने फल विक्रेता से छीना तराजू, अधिकारियों ने मांगी माफी, दिया इलेक्ट्रॉनिक तराजू

Hindi News / Lucknow / पुलिस इंस्पेक्टर की जिला पंचायत सदस्य को धमकी, कहा, ‘टांगे तोड़कर रख दूंगा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.