लखनऊ

UP Police की फिजिकल परीक्षा की डेट आई सामने, 16 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड

UP Police: UPPRPB ने फिजिकल परीक्षा की डेट का ऐलान कर दिया है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया हैंडल पर पोस्ट की गई है।

लखनऊDec 13, 2024 / 02:47 pm

Sanjana Singh

UP Police

UP Police Bharti 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस सिपाही भर्ती के लिए मेडिकल और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के तारीख का ऐलान कर दिया गया है। यह प्रक्रिया 26 दिसंबर से शुरू होगी। भर्ती बोर्ड ने इसके लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। 

26 दिसंबर से शुरू होगी परीक्षा

अभ्यर्थी बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in से 16 दिसंबर से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। UPPRPB ने सोशल मीडिया साइट पर लिखा, “आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की दिनांक 23, 24, 25, 30 व 31 अगस्त 2024 को सम्पन्न लिखित परीक्षा में अभिलेखों की संवीक्षा तथा शारीरिक मानक परीक्षण (DV / PST) हेतु अर्ह पाए गए अभ्यर्थियों की DV/ PST दिनांक 26 दिसंबर 2024 से आरम्भ की जाएगी।”
यह भी पढ़ें

पीएम मोदी प्रयागराज में खाएंगे इतना सिंपल खाना, जानकर हैरान रह जाएंगे आप

16 दिसंबर को जारी होगा एडमिट कार्ड

पोस्ट में आगे लिखा है, “इस प्रक्रिया में सम्मिलित होने हेतु अर्ह अभ्यर्थियों के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किए जाने हेतु वेब लिंक दिनांक 16/12/2024 को बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जाएगा। विस्तृत विज्ञप्ति तथा सूचनाओं के लिए बोर्ड की वेबसाईट https://uppbpb.gov.in पर जाएं।”
UP Police
UP Police

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / UP Police की फिजिकल परीक्षा की डेट आई सामने, 16 दिसंबर से मिलेगा एडमिट कार्ड

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.