bell-icon-header
लखनऊ

वर्दी दो या फांसी दो, सपा सरकार की पुलिस भर्ती पर रोक, योगी सरकार में अभ्यर्थियों की मांग

सपा सरकार की यूपी पुलिस भर्तियों के लिए योगी सरकार में हंगामा।

लखनऊJan 17, 2018 / 04:09 pm

Dhirendra Singh

UP Police Bharti Protest

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की पूर्ववर्ती अखिलेश यादव सरकार में यूपी पुलिस की 34 हजार से ज्याद भर्तियों के परिणाम पर रोक न हटाने से अभ्यर्थी ने लखनऊ में बड़ा प्रदर्शन करना शुरु कर दिया है। इस भर्ती प्रक्रिया के पूरा हुए बिना वर्तमान योगी सरकार द्वारा 42 हजार पदों पर यूपी पुलिस भर्ती प्रक्रिया शुरु करने से अभ्यर्खी बेहद नाराज होकर सड़कों पर उतर आए हैं। सपा सरकार की भर्ती के लिए रिजल्ट का इंतजार कर रहे अभ्यर्थी योगी सरकार से वर्दी देने या फांसी देने की मांग कर रहे हैं।

अभ्यर्थियों की मांग वर्दी दो या फांसी के नारे गूंजे
पूर्वर्ती अखिलेश सरकार में निकाली गई 34,716 आरक्षी पदों के लिए भर्ती का अंतिम परिणाम न आने से नाराज अभ्यर्थियों ने लखनऊ में प्रदर्शन किया। हजारों की संख्या में अभर्थियों ने चारबाग में मेट्रो स्टेशन के पास भारी प्रदर्शन शुरु किया। इस दौरान अभ्यर्थियों प्रदेश की योगी सरकार से भर्ती बहाल कराने की मांग की। साथ ही प्रदर्शन में वर्दी दो या फांसी दो के नारे जमकर गूंजे। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि योगी सरकार ने कोर्ट में चल रहे इस मामले को लेकर बिल्कुल भी गंभीर नहीं।

हाईकोर्ट ने रोक दिया था अंतिम परिणाम
सपा सरकार में यूपी पुलिस की सिपाही पद के लिए भर्ती में लिखित परीक्षा को समाप्त कर दिया गया था। इसके बाद दिसंबर 2015 में 34,716 सिपाही के पदों के लिए भर्ती निकाली गई, जिसमें 28916 पुरुष और 5800 महिला अभ्यर्थियों के पद शामिल थे। इस भर्ती प्रक्रिया में बिना लिखित परीक्षा हाईस्कूल व इंटर के नंबर समेत शारीरिक दक्षता के आधार पर सिपाही भर्ती प्रक्रिया पूरी हुई। लेकिन इसके विरोध में काफी संख्या में लोगों ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर दी। इसके बाद हाईकोर्ट ने 27 मई 2016 को इस परीक्षा का अंतिम रिजल्ट सुनवाई पूरी होने तक रोक लगा लगा दी। जो मामला अब तक लंबित है, इससे हजारों अभ्यर्थियों का भविष्य अधर में अटका हुआ है।

बढ़ानी पड़ी सुरक्षा
आक्रोशित अभ्यर्थियों चारबाग से निकल कर मुख्यमंत्री आवास, कार्यालय और विधानसभा का घेराव करने के प्रयास में थे। लेकिन पुलिस व सुरक्षा बल ने उन्हें चारबाग में ही रोक दिया। हालांकि इसके बाद मुख्यमंत्री आवास, राजभवन और विधानसभा की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी कर दी गई। सभी जगह भारी संख्या में फोर्स लगाई गई।

गोमती में लगा दी छलांग

विरोध प्रदर्शन कर रहे कुछ अभ्यर्थी सरकार की तरफ से कोई सुनवाई और आश्वासन न मिलने पर इतने आहत हो गए कि उन्होंने बुधवार को गोमती नदी में छलांग लगा दी। हालांकि मौके पर मौजूद गोताखोर और पुलिस की मदद से उन्हें सकुशल बाहर निकाल लिया गया।

Hindi News / Lucknow / वर्दी दो या फांसी दो, सपा सरकार की पुलिस भर्ती पर रोक, योगी सरकार में अभ्यर्थियों की मांग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.