संतकबीर नगर, बलिया, आजमगढ़, एटा में सपा ने जीत दर्ज की है। प्रतापगढ़ में राजाभैया की पार्टी जनसत्ता दल ने पहली बार खाता खोला है। बागपत में रालोद का प्रत्याशी जीता है। जबकि, भाजपा की सहयोगी ने अपना दल (एस) ने सोनभद्र जिले में जिला पंचायत बनवाने में कामयाबी हासिल की है।
यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जिले की सरकार बनाने पर बीजेपी का फोकस
बच गया इटावा का गढ़
प्रदेश के 75 जिलों में जिन 22 जिलों में निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, उनमें 21 भाजपा के हैं। इटावा में सपा ने अपना गढ़ बचाने में सफलता प्राप्त की है।
भाजपा-66
सपा-05
अपना दल 01
रालोद-01
जनसत्ता-01
निर्दलीय-01
कुल सीटें-75