अनुशासित होकर काम पर ध्यान लगाएं शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ‘चीयर फॉर इंडिया’ कार्यक्रम के तहत निगोहां के उतरांवा गांव के मिनी स्टेडियम में बने ओपन जिम का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि, खिलाड़ी अपने आप में अनुशासित होता है। व्यक्ति का जीवन अगर अनुशासित नहीं है तो वह समय-समय पर अपने पथ से भटकने लगता है। युवा अनुशासित होकर कार्य के प्रति अपना ध्यान केंद्रित करें। सीएम योगी ने कहा भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन में निरंतर निखार देखने को मिला है। चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम के साथ पूरे देश की भावनाएं यदि खिलाड़ियों के साथ जुड़ेंगी तो वे अधिक से अधिक पदक ले आने में सफलता अवश्य प्राप्त करेंगे।
अब तक के टोक्यो ओलंपिक प्रदर्शन पर एक नजर टोक्यो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व कर रहे भारतीय खिलाड़ियों की प्रतियोगिता में कमलप्रीत कौर ने महिलाओं की डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता में 64 मीटर चक्का फेंककर फाइनल के लिये क्वालीफाई किया। सीमा पूनिया 16वें स्थान पर रहने से बाहर हो गईं। पुरुषों की लंबी कूद में श्रीशंकर 7.69 मीटर की छलांग लगाकर 25वें स्थान पर रहे और फाइनल्स में जगह नहीं बना पाये।
बैडमिंटन में पीवी सिंधु महिला एकल के सेमीफाइनल में ताई जु यिंग (चीनी ताइपे) से 18-21, 12-21 से हार गईं। मुक्केबाजी अमित पंघाल पुरुषों के 52 किग्रा भार वर्ग के प्री क्वार्टर फाइनल में युबेरजेन मार्तिनेज (कोलंबिया) से 1-4 से हार गए। गोल्फ में पुरुषों की व्यक्तिगत स्पर्धा के तीसरे दौर के बाद अनिर्बान लाहिड़ी संयुक्त 28वें और उदयन माने संयुक्त 55वें स्थान पर रहे। इसी तरह तीरंदाजी में अतनु दास पुरुषों की व्यक्तिगत प्रतियोगिता के प्री क्वार्टर फाइनल में ताकाहारू फुरूकावा (जापान) से 4-6 से हारकर बाहर हो गईं। निशानेबाजी अंजुम मोदगिल और तेजस्विनी सावंत महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन स्पर्धा में 15वें और 33वें स्थान पर रहकर फाइनल्स में जगह नहीं बना पाई।