फैसले पर विचार करे यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट ने यूपी सरकार को एक मौका दिया था कि वो प्रदेश में कांवड़ यात्रा की अनुमति देने के अपने फैसले पर विचार करे। कोर्ट ने यह मौका देते हुए भी निर्देश दे दिया था कि उसे कांवड़ यात्रा को रोकना ही होगा। अगर सरकार ऐसा नहीं करेगी तो इसके लिए भी सुप्रीम कोर्ट ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया।
श्रद्धालु करते हैं पैदल यात्रा हर साल बड़ी मात्रा में कांवड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, हिमाचल, दिल्ली, राजस्थान और देश के कई और राज्यों से कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं और फिर हरिद्वार से कांवड़ भरकर वापस अपने घरों की तरफ निकलते हैं, अधिकतर श्रद्धालु पैदल यात्रा करते हैं। इस बार कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए कांवड़ यात्रा स्थगित कर दी गई है।