bell-icon-header
लखनऊ

UP Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- पूरा विश्वास है कि…

UP Exit Poll 2024: यूपी की सभी 80 सीटों पर मतदान का सिलसिला खत्म हो चुका है। इसी बीच, रिज्लट से पहले जारी हुए एग्जिट पोल को लेकर सीएम योगी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

लखनऊJun 02, 2024 / 09:53 am

Sanjana Singh

UP Exit Poll 2024

UP Exit Poll 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान खत्म हो चुका है। इस चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे। ऐसे में सबके मन में एक ही सवाल है कि देश में किस पार्टी की सरकार बनेगी। NDA और INDIA में से किस गठबंधन को ज्यादा सीटें मिलेंगी? इसी बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एग्जिट पोल के रिलीज के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है।
सीएम योगी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल ‘X’ पर लिखा, “लोक सभा चुनाव-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी और शांतिपूर्वक संपन्न कराने के लिए भारतीय चुनाव आयोग, स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों को हार्दिक बधाई! लोकतंत्र के महायज्ञ में अपने अमूल्य मत की आहुति देने वाले प्रत्येक सम्मानित मतदाता का अभिनंदन! पूर्ण विश्वास है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के यशस्वी नेतृत्व और भाजपा-एनडीए के कर्मठ कार्यकर्ताओं के परिश्रम और जनता-जनार्दन के आशीर्वाद से BJP-NDA गठबंधन अभूतपूर्व विजय प्राप्त करने जा रहा है। भारत माता की जय!”

क्या कह रहा है एग्जिट पोल का डाटा? 

एग्जिट पोल के मुताबिक, देश में NDA की सरकार का पलड़ा भारी नजर आ रहा है। कई एग्जिट पोल में यह अनुमान लगाया गया है कि एनडीए को 350 सीटों से ज्यादा मिल सकती है। आइए देखते हैं क्या कहता है डाटा…

Hindi News / Lucknow / UP Exit Poll 2024: एग्जिट पोल के आंकड़ों पर CM योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- पूरा विश्वास है कि…

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.