नया नियम और कास्ट डाटा बुक
इलेक्ट्रिसिटी राइट ऑफ कंस्यूमर रूल 2020 के अंतर्गत, 150 किलोवाट तक के विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन चार्ज को फिक्स किया गया था। अब UPPCL ने प्रस्तावित कास्ट डाटा बुक के तहत विद्युतीकृत क्षेत्र की परिधि 40 मीटर से बढ़ाकर 100 मीटर कर दी है। इससे कनेक्शन की दरों में बेतहाशा वृद्धि होगी, जिससे उपभोक्ताओं पर अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। यह भी पढ़ें
Good News: अक्टूबर से UPSRTC में कंडक्टर और ड्राइवरों की भर्ती शुरू
उपभोक्ता परिषद का विरोध
इस प्रस्ताव के बारे में जानकारी मिलते ही राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद ने तुरंत विद्युत नियामक आयोग का रुख किया है। परिषद के अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा ने आयोग के अध्यक्ष अरविंद कुमार से मुलाकात कर इस प्रस्ताव का विरोध किया है। उन्होंने बताया कि इस निर्णय से उपभोक्ताओं को भारी नुकसान होगा और इसे जनहित में तुरंत वापस लेना चाहिए। यह भी पढ़ें
Gold Prices: लखनऊ में पितृ पक्ष में भी नहीं घटे सोने के दाम: बढ़ते भाव ने बाजार को चौंकाया
वर्तमान और प्रस्तावित दरों की तुलना
वर्तमान में घरेलू कनेक्शन चार्ज जीएसटी सहित निम्नलिखित हैं 1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹12172 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹1365
1 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹1858
2 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹2217
5 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹7967
यह भी पढ़ें
UP Police Transfers: सौरभ सिंह का मेरठ से बांदा और बीनू सिंह को एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ तबादला
जबकि प्रस्तावित दरें निम्नलिखित हैं:
1 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹29572 किलोवाट घरेलू ग्रामीण: ₹3117
1 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹3158
2 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹3517
5 किलोवाट घरेलू शहरी: ₹17365
भविष्य की संभावनाएँ
यदि विद्युत नियामक आयोग इस प्रस्ताव को मंजूरी देता है, तो यह निर्णय न केवल नए उपभोक्ताओं पर बल्कि पहले से मौजूद उपभोक्ताओं पर भी नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है। यह दरें न केवल घरेलू उपयोगकर्ताओं के लिए, बल्कि छोटे व्यापारियों के लिए भी चुनौती बन सकती हैं। यह भी पढ़ें