मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन परिणामों को भाजपा-एनडीए की जीत बताते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और डबल इंजन सरकार की नीतियों पर जनता के विश्वास की जीत है। उन्होंने कहा, “बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे-सेफ रहेंगे।” योगी ने जनता का आभार प्रकट करते हुए विजयी प्रत्याशियों को बधाई दी और इसे सुशासन एवं विकास का परिणाम बताया।
यह भी पढ़ें
4 सीटों पर एनडीए की जीत, करहल में तेज प्रताप ने मुलायम सिंह के दामाद अनुजेश को हराया
सपा का आरोप: पुलिस और सत्ता ने लड़ा चुनाव
समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने आरोप लगाया कि यह चुनाव निष्पक्ष नहीं था। उन्होंने कहा, “पुलिस और सत्ता ने चुनाव लड़ा। यदि जनता को स्वतंत्र रूप से वोट डालने दिया जाता, तो हम बड़ी जीत हासिल करते।” उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि कुंदरकी और सीसामऊ जैसे क्षेत्रों में सपा समर्थकों को वोट डालने से रोका गया। इसके बावजूद उन्होंने पार्टी की जीत का श्रेय जनता के आशीर्वाद को दिया।कांग्रेस का आरोप: सरकारी तंत्र के बल पर चुनाव
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने उपचुनाव को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “सरकार ने पुलिस और प्रशासन के सहारे चुनाव लड़ा और मतदाताओं को डराया-धमकाया। यह लोकतंत्र की हत्या है।” उन्होंने दावा किया कि भाजपा ने पूरे तंत्र को अपने पक्ष में इस्तेमाल किया। यह भी पढ़ें
कौन हैं शिवलिंग पर जल चढ़ाने वाली मुस्लिम प्रत्याशी नसीम सोलंकी? कभी स्कूल नहीं गई पर सीसामऊ में किया कमाल
डिंपल यादव का तीखा बयान: “बीजेपी की गुंडागर्दी”
समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, “बीजेपी की गुंडागर्दी चल रही है। प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है। मतदाताओं को वोट डालने से रोका गया और सपा कार्यकर्ताओं को परेशान किया गया।” उन्होंने इसे लोकतंत्र के लिए गंभीर खतरा बताया और कहा कि भाजपा सत्ता से बाहर होने के डर से ऐसा कर रही है।केशव प्रसाद मौर्य का पलटवार: “सपा बन गई परिवार डेवलपमेंट एजेंसी”
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा को आड़े हाथों लिया और कहा कि सपा अब “समाप्तवादी पार्टी” बनने जा रही है। उन्होंने सपा के पीडीए (पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक) गठबंधन को “परिवार डेवलपमेंट एजेंसी” करार दिया। मौर्य ने आरोप लगाया कि सपा के कार्यकर्ता कानून-व्यवस्था बिगाड़ने में शामिल हैं और आने वाले समय में सपा का अस्तित्व खत्म हो जाएगा। यह भी पढ़ें
फूलपुर की मतगणना के दौरान बवाल, आपस में भिड़े भाजपा और बसपा के एजेंट, बीजेपी प्रत्याशी दीपक पटेल को आई चोट
जियाउर्रहमान बर्क का आरोप: “लोकतंत्र की हत्या”
सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क ने कुंदरकी सीट के चुनाव परिणाम पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि “यदि चुनाव निष्पक्ष होता, तो सपा बड़ी जीत दर्ज करती।” उन्होंने प्रशासन पर मतदाताओं को प्रभावित करने, राशन डीलरों और ग्राम प्रधानों पर दबाव डालने का आरोप लगाया। बर्क ने विशेष पर्चियों के आधार पर मतदान कराने और सामान्य लोगों को वोट डालने से रोकने की बात कही। उन्होंने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया। यह भी पढ़ें