पूरे उपचुनाव में अखिलेश का ओवर-कॉन्फिडेंस तो भाजपा की जमीनी मेहनत दिखाई दी। लोकसभा चुनाव में कई सीटों पर निराशा हाथ लगने के बाद इस उपचुनाव की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कमान खुद संभाली। योगी ने न सिर्फ हर सीट पर जोर-शोर से प्रचार किया, बल्कि ‘बटेंगे तो कटेंगे’ नारा दिया।
वहीं, लोकसभा चुनाव रिजल्ट से गदगद अखिलेश ओवर-कॉन्फिडेंस में रहे। कांग्रेस ने पांच सीटों की मांग की थी, लेकिन सपा ने केवल दो सीटें दीं—खैर और गाजियाबाद। इसके बाद बड़ा फैसला लेते हुए कांग्रेस ने उपचुनाव लड़ने से साफ इनकार कर दिया। कांग्रेस की इन चुनावों से दूरी भी सपा के लिए नुकसानदेह और भाजपा के लिए फायदेमंद रहीं।
मुस्लिम प्रत्याशियों पर दांव
अखिलेश का फूलपुर, सीसामऊ, कुंदरकी और मीरापुर में चार मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारने का भी खामियाजा भुगतना पड़ा। इससे हिन्दू वोटों के ध्रुवीकरण में बीजेपी को मदद मिली। योगी आदित्यनाथ का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ का नारा चल गया। इस नारे ने एक अलग तरह का असर किया। चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि लोगों ने जाति के ऊपर धर्म को चुना।परिवारवाद भी दिखा
इन चार सीटों के अलावा अखिलेश यादव ने तीन सीटों पर परिवार के लोगों को टिकट दिया। इसमें करहल विधानसभा सीट से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी और अंबेडकरनगर की कटेहरी सीट से सांसद लालजी वर्मा की पत्नी शोभवती वर्मा को टिकट दिया। भले ही करहल और सीसामऊ से सीट पर सपा जीत गई हो, लेकिन परिवारवाद का मैसेज कार्यकर्ताओं और जनता के बीच सही नहीं गया।भाजपा की मजबूत पकड़ और रणनीति
भाजपा ने उपचुनावों में बेहतर संगठन, क्षेत्रीय समीकरण और मतदाताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित कर अपनी स्थिति मजबूत की। भाजपा ने परंपरागत रूप से मजबूत सीटों को बरकरार रखा और विपक्ष के मतों का बंटवारा उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। यह भी पढ़ें