लखनऊ

पंचायत चुनाव के कारण टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 27 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलना तय माना जा रहा है।

लखनऊMar 23, 2021 / 02:46 pm

Karishma Lalwani

पंचायत चुनाव के कारण टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 27 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

लखनऊ. यूपी में होने वाले त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Chunav) के चलते उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद यानी यूपी बोर्ड की परीक्षाएं टलना तय माना जा रहा है। ये परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होनी थी लेकिन ये मई के पहले हफ्ते तक टाली जा सकती हैं। दरअसल, 26 मार्च को पंचायत चुनाव संबंधी आरक्षण की अंतिम सूची जारी होगी। वहीं 27 मार्च को निर्वाचन आयोग पंचायत चुनावों के लिए अधिसूचना जारी कर सकता है।
बता दें कि यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से 12 मई तक होनी थी। हालांकि अब पंचायत चुनावों के मद्देनजर इन तारीखों का आगे बढ़ाया जाना तय माना जा रहा है। हाईकोर्ट के नई आरक्षण नीति को खारिज करने के बाद त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए पुराने आधार पर ही आरक्षण तय हुआ है। अधिसूचना जारी होने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग 30 अप्रैल तक मतदान की प्रक्रिया पूरी कर 3-4 मई में मतगणना करा सकता है। ऐसे में 24 अप्रैल से परीक्षाओं की शुरुआत कराना संभव नजर नहीं आ रहा है।
पंचायत चुनाव के बाद ही यूपी बोर्ड परीक्षा

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा है कि पंचायत चुनावों के बाद ही यूपी बोर्ड की परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। बोर्ड परीक्षाओं की नई तारीखें पंचायत चुनावों की मतगणना की तारीख के मुताबिक ही तय की जाएंगी। पंचायत चुनाव कराने के लिए 42 दिन का कार्यक्रम बनाया गया था जो कि हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब आगे खिसक गया है और ये मई के शुरुआती हफ्ते तक चल सकता है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की तरफ से भी सुझाव आया है कि परीक्षाओं को टाल दिया जाए।
ये भी पढ़ें: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: 425 महिलाओं के हाथ में होगी कमान, 23 मार्च को लिखी जाएंगी आपत्तियां, 26 को जारी होगी अंतिम सूची

ये भी पढ़ें: बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों के परीक्षा की तारीख घोषित, रिजल्ट के बाद सभी होंगे प्रमोट

Hindi News / Lucknow / पंचायत चुनाव के कारण टल सकती हैं यूपी बोर्ड परीक्षाएं, 27 मार्च को जारी होगी अधिसूचना

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.