चुनाव के कारण टली परीक्षा उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते बोर्ड परीक्षा की तारीखों को आगे बढ़ा दिया गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 8 मई से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 25 मई और इंटरमीडिएट की परीक्षा 28 मई को समाप्त होगी। इस बीच संक्रमित बच्चे की सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम किए गए हैं। बोर्ड ने तय किया है कि अगर परीक्षा के दौरान या इससे पहले किसी बच्चे के संक्रमित होने की पुष्टि होती है, तो इसके लिए अलग से डॉक्टर का इंतजाम किया जाएगा। साथ ही बच्चे के अलग कमरे में बैठाकर परीक्षा दिलवाई जाएगी।
परीक्षा में शामिल होने वाले अभयर्थी इस बार कुल 56,03,813 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए कुल 56,03,813 विद्यार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें हाइस्कूल के 29,94,312 और इंटरमीडिएट के 26,09,501 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे। दोनों परीक्षाओं में कुल 31,47,793 बालक और 24,56,020 बालिकाएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक व 13,20,290 बालिकायें पंजीकृत हुई हैं। इसी तरह इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक व 11,35,730 बालिकायें कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।