scriptयूपी के शिक्षा विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर हुए दो दर्जन से ज्यादा डीआईओएस और बीएसए | Transfer List of DIOS And BSA: Transfer express ran in UP's education department, more than two dozen DIOS and BSA transferred from here to there | Patrika News
लखनऊ

यूपी के शिक्षा विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर हुए दो दर्जन से ज्यादा डीआईओएस और बीएसए

Transfer List of DIOS And BSA: बुधवार को उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बंपर तबादले किए गए। इस दौरान प्रदेश के विभिन्न जिलों के डीआईओएस और बीएसए सहित कुल 29 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है।

लखनऊDec 11, 2024 / 10:04 pm

Krishna Rai

up transfer list
Transfer List of DIOS And BSA: उत्तर प्रदेश के शिक्षा विभाग में बुधवार की शाम भारी संख्या में अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है। जिसमें प्रभारी जिला विद्यालय निरीक्षक गाजीपुर, कानपुर, गोंडा, अयोध्या, देवरिया, बिजनौर, भदोही, मैनपुरी, झांसी सहित कुल 29 अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इसी के साथ बीएसए सिध्दार्थनगर, चंदौली और गाजीपुर को भी स्थानांतरित किया गया है।
इन अधिकारियों का हुआ तबादला
Transfer List of DIOS And BSA: बुधवार को शिक्षा विभाग के जिल अधिकारियों का तबादला हुआ है, उनमें भाष्कर मिश्र गाजीपुर, ब्रजभूषण चौधरी कानपुर देहात, श्रीमती रेखा सहारनपुर, रामचंद्र गोंडा, चंद्रशेखर आगरा,देवेंद्र कुमार पंाडेय आगरा, पवन कुमार अयोध्या, प्रकाश सिंह सिध्दार्थनगर, शिव नारायण सिंह देवरिया, जय करन यादव बिजनौर, अंशुमान भदोही, सतीश कुमार मैनपुरी, माय राम मिर्जापुर, रति वर्मा झांसी के जिला विद्यालय निरीक्षक बनाए गए हैं। इनके साथ कुल 29 अधिकारियों का तबादला हुआ है।

Hindi News / Lucknow / यूपी के शिक्षा विभाग में दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, इधर से उधर हुए दो दर्जन से ज्यादा डीआईओएस और बीएसए

ट्रेंडिंग वीडियो