scriptयूपी में 55.13% पड़े वोट, आठ महिलाओं समेत 100 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, तीसरे चरण का मतदान संपन्न | Third phase of polling concluded, 55% votes cast in UP, fate of 100 candidates including 8 women captured in EVM | Patrika News
लखनऊ

यूपी में 55.13% पड़े वोट, आठ महिलाओं समेत 100 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, तीसरे चरण का मतदान संपन्न

UP LOK SABHA ELECTION PHASE 3: लोकसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर वोटिंग खत्म हो गई है। इन दस सीटों पर 100 प्रत्याशियों में आठ महिला उम्मीदवार हैं। सभी उम्मीदवारों का भाग्य अब ईवीएम में कैद हो चुका है।

लखनऊMay 07, 2024 / 08:07 pm

Krishna Rai

लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए यूपी की दस सीटों पर मतदान हुआ है। जिसमें कुल 55.13% प्रतिशत वोट पड़े हैं। लोकसभा वार बात करें तो हाथरस में मतदान प्रतिशत -53.54 रहा। बदायूं में 52.77 प्रतिशत वोट पड़े। संभल में 61.1 प्रतिशत वोटिंग हुई है। आंवला सीट पर पांच बजे तक 54.73 प्रतिशत मतदान हुआ है। बरेली में 54.21 प्रतिशत मतदान किया गया। इसी तरह से मैनपुरी में 55.88 प्रतिशत मतदान हुआ था। आगरा में मतदान प्रतिशत लोकसभा क्षेत्र 18-आगरा (अ0जा0) 51.53 प्रतिशत और लोक सभा क्षेत्र 19-फतेहपुर सीकरी में 54.93 प्रतिशत रहा। इसके अलावा फिरोजाबाद में 56.27 फीसदी मतदान और एटा में 57.07 प्रतिशत वोटिंग हुई है।
यूपी के इन दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में कैद
लोकसभा के तीसरे चरण के चुनाव में कई दिग्गजों का भाग्य ईवीएम में बंद हुआ है। जिसमें मैनपुरी से अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव, बदायूं से शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव और फिरोजाबाद से रामगोपाल यादव के बेटे अक्षय यादव का भाग्य ईवीएम में कैद हो चुका है। इसी तरह एटा से पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह, आगरा से केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल और हाथरस से प्रदेश सरकार के मंत्री अनूप वाल्मीकि का भी भाग्य ईवीएम में पहुंच गया है।

Hindi News/ Lucknow / यूपी में 55.13% पड़े वोट, आठ महिलाओं समेत 100 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में कैद, तीसरे चरण का मतदान संपन्न

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो