scriptखुशखबरी! अब इस साल इस विभाग में नहीं होंगे तबादले, योगी सरकार ने इस कारण लिया बड़ा फैसला | There will be no transfer in up department of medical education this year yogi government take decision because of this reason | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी! अब इस साल इस विभाग में नहीं होंगे तबादले, योगी सरकार ने इस कारण लिया बड़ा फैसला

योगी सरकार ने यूपी के इस विभाग के लिए बड़ा फैसला लिया है। इस बार चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादला नहीं होगा। जानिए किस वजह से लिया गया ये फैसला।

लखनऊJun 25, 2024 / 12:05 pm

Swati Tiwari

Ram Mandir, CM yogi
योगी सरकार ने फैसला लिया है कि चिकित्सा विभाग में इस साल तबादले नहीं होंगे। मेडिकल कॉलेज और सरकारी अस्पतालों में सारी सेवाएं सही रखने के लिए ये फैसला लिया गया है। इसके अलावा साल 2022 में हुए तबादलों के कारण स्वास्थ्य सेवाएं बहुत प्रभावित हुई थीं। इसी को देखते हुए योगी सरकार ने तबादले पर पूरी तरह से पूर्णविराम लगा दिया है।

इस विभाग में नहीं होंगे तबादले

मेडिकल कॉलेजों के चिकित्सा शिक्षकों व अन्य स्टाफ के लिए योगा सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस साल चिकित्सा शिक्षा विभाग में तबादला नहीं किया जाएगा। दरअसल चिकित्सा शिक्षा विभाग के अधीन लगातार नये मेडिकल कॉलेज खुल रहे हैं। अगर ऐसे में वहां तबादला किया गया तो इस साल शैक्षिक सत्र शुरू नहीं हो पाएगा। वहीं पुराने मेडिकल कॉलेज भी मानकानुसार स्टाफ न होने की समस्या से जूझ रहे हैं। बीते दिनों एनएमसी ने इसे लेकर करोड़ों रुपये का जुर्माना भी लगाया था।
ऐसे में चिकित्सा शिक्षा विभाग की ओर से इस साल तबादले न किए जाने का प्रस्ताव सरकार को भेजा गया था, जिसे स्वीकृति मिल गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सिर्फ आवेदन करने वालों के ही तबादले किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / खुशखबरी! अब इस साल इस विभाग में नहीं होंगे तबादले, योगी सरकार ने इस कारण लिया बड़ा फैसला

ट्रेंडिंग वीडियो