scriptयूपी में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म हुई टैक्स फ्री, सीएम योगी ने कहा- समाज में वैमनस्‍यता फैलाने वालों को करना चाह‍िए एक्‍सपोज  | The Sabarmati Report: 'The Sabarmati Report' film made tax free in UP, CM Yogi said- those who spread animosity in the society should be exposed | Patrika News
लखनऊ

यूपी में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म हुई टैक्स फ्री, सीएम योगी ने कहा- समाज में वैमनस्‍यता फैलाने वालों को करना चाह‍िए एक्‍सपोज 

The Sabarmati Report: हाल ही में रिलीज हुई विक्रांत मैसी अभिनीत फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को दर्शकों का बेहद प्‍यार मिल रहा है। 2002 में गोधरा ट्रेन अग्निकांड पर आधारित हिंदी फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को गुजरात और उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। 

लखनऊNov 21, 2024 / 05:13 pm

Nishant Kumar

CM Yogi on The Sabarmati Report
play icon image

CM Yogi on The Sabarmati Report

The Sabarmati Report: ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म के मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश के सीएम के आधिकारिक हैंडल ने इंस्टाग्राम पर उनकी मुलाकात की एक तस्वीर भी पोस्ट की थी। गुरुवार को मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने कैब‍िनेट सहयोग‍ियों के साथ फ‍िल्‍म की स्‍क्रीन‍िंंग देखी और फ‍िल्‍म को टैक्‍स फ्री करने की घोषणा की।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस सच को देख सकें और जान सकें। इसलिए, इस फिल्म को यूपी में टैक्स फ्री किया जाएगा। सीएम योगी ने यह भी कहा कि हर भारतीय को यह फिल्म देखना चाहिए और देश व समाज में वैमनस्यता पैदा कर रहे लोगों को एक्सपोज करना चाहिए।
CM Yogi on The Sabarmati Report

सीएम योगी ने टीम को दी बधाई 

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं “द साबरमती रिपोर्ट” की पूरी टीम को बधाई देता हूं जिन्होंने इस सत्य के प्रति अपने दायित्व का निर्वहन करते हुए वास्तविक सत्य को देश की जनता को फिल्म के माध्यम से बाहर लाने का प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि हर भारतवासी को “द साबरमती रिपोर्ट” फिल्म को देखना चाहिए और सत्य के नजदीक जाने का प्रयास करना चाहिए। उन चेहरों को जो राजनीतिक स्वार्थ के लिए देश के खिलाफ षड्यंत्र कर रहे हैं। उन चेहरों को पहचानने के साथ-साथ उनका पर्दाफाश करने की भी आवश्यकता है।

सचाई झुठलाने वाले को एक्सपोज़ करने की आवश्यकता 

योगी ने कहा कि सभी को पता है कि साबरमती एक्सप्रेस से अयोध्या से वापस जा रहे कारसेवकों के साथ गोधरा स्टेशन के बाद जो कुछ भी हुआ था, उस सच्चाई को झुठलाने का प्रयास हो रहा था। वह सच्चाई सामने आई है। उस सच्चाई को बहुत से लोग आज भी झुठलाते हैं। उन्हें एक्सपोज करने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें

लखनऊ बीजेपी ऑफिस पर लगी मुलायम सिंह की होर्डिंग, जानें क्या है वायरल वीडियो की सच्‍चाई 

विक्रांत मैसी ने किया फिल्म देखने की अपील

बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के एक डिवीजन बालाजी मोशन पिक्चर्स के बैनर तले शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित, ए विकर फिल्म्स प्रोडक्शन, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ जी स्टूडियो द्वारा दुनिया भर में रिलीज की गई है। मुख्य अभिनेता विक्रांत मैसी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने इस (द साबरमती रिपोर्ट) फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। मैं योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं। यह एक महत्वपूर्ण फिल्म है और मैं सभी से अपील करता हूं कि वे जाकर इस फिल्म को देखें।

क्या है The Sabarmati Report की कहानी 

‘साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है। बता दें कि यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी। फिल्म में अभिनेता ने एक हिंदी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के खिलाफ खड़ा होता है क्योंकि वह चाहता है कि रिपोर्ट में सच्चाई को शामिल किया जाए।
The Sabarmati Report

फिल्म को मिला राजनीतिक समर्थन 

फिल्म में गोधरा ट्रेन अग्निकांड की सच्चाई और तथ्यों को उजागर करने का दावा किया गया है। इसे दर्शकों से काफी सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। फिल्म को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत राजनीतिक नेताओं का भी समर्थन मिला है। इससे पहले इसे मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और हरियाणा में टैक्स-फ्री किया गया था। हाल ही में, मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने भी गुजरात में फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया और मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने राजस्थान में भी फिल्म को टैक्स-फ्री घोषित किया, ताकि इस फिल्‍म को व्यापक दर्शक मिल सकें। इस फिल्म को पुरे देश में देखा जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म हुई टैक्स फ्री, सीएम योगी ने कहा- समाज में वैमनस्‍यता फैलाने वालों को करना चाह‍िए एक्‍सपोज 

ट्रेंडिंग वीडियो