लखनऊ

Gandhi Jayanti पूर्वोत्तर रेलवे मना रहा हैं स्वच्छ परिसर दिवस

5 Photos
Published: September 27, 2018 12:39:08 pm
1/5

जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक विजय लक्ष्मी कौषिक के निर्देष पर बादशाहनगर, ऐशबाग, गोंडा, बस्ती,गोरखपुर, नानपारा, मनकापुर, आनन्दनगर एवं बुढ़वल स्टेशन स्थित रेलवे कालोनियों में नामित अधिकारियों, स्टेशन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में स्वच्छता हेतु रेलवे कर्मचारियों, अधिकारियों एवं उनके परिवारीजनों द्वारा श्रमदान किया गया।

2/5

जिसमें रेलवे कालोनियों में मौजूद नालियों, गंदे पानी की निकासी तथा अन्य यूनिटों की साफ-सफाई व सुविधा संबंधी सेवाओं की उपलब्धता सुनिष्चित की गई। इस दौरान रेलवे परिसर मेें स्थित चिकित्सालयों, पार्को तथा तालाबों के विषेष रूप से सफाई की गयी।इस अवसर पर बैनर, पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से साफ-सफाई के महत्व एवं होेने वाली बीमारियों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

3/5

इसके अतिरिक्त रेलवे आवासों की छत तथा फर्ष की मरम्मत सुनिष्चित की गयी तथा बिजली फीटिंग एवं विद्युत उपकरणों के रखरखाव की सघन जाॅच की गयी। रेलवे कालोनियों के सौन्दर्यीकरण की दिषा में कालोनी परिसर के अन्दर वृक्षारोपण भी किया गया।

4/5

स्वच्छ परिसर दिवस के दौरान मण्डल के सभी श्रेणियों के छोटे-बडे़ स्टेषनों के प्रतीक्षालयों, विश्रामालयों , डारमेट्री, रनिंग रुम एवं रेस्ट हाउस में सघन सफाई अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेषनों, रेलवे परिसरों में साफ-सफाई की उपयोगिता तथा गंदगी फैलने से होने वाले नुकसान पर यात्री जनों को पम्पलेट बाॅटे गए व उनकी प्रतिक्रिया प्राप्त करने हेतु चलती ट्रेनों एवं स्टेशनों पर रेलयात्रियों से फीडबैक फार्म पर सुझाव प्राप्त कर उन पर तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निराकरण किया गया ।

5/5

आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनिटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.