scriptधार्मिक स्थलों को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा विवाद, काशी-मथुरा समेत इन जगहों का नाम भी शामिल | Supreme Court Decision regarding religious places like Kashi Mathura | Patrika News
लखनऊ

धार्मिक स्थलों को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा विवाद, काशी-मथुरा समेत इन जगहों का नाम भी शामिल

Supreme Court Decision: उच्च न्यायालय ने देशभर में धार्मिक स्थलों से जुड़े मामलों पर नया फैसला सुनाया है। आइए जानते हैं कि यूपी में ऐसे कितने मुकदमे चल रहे हैं।

लखनऊDec 13, 2024 / 09:39 am

Sanjana Singh

Supreme Court

Supreme Court

Supreme Court Decision: सुप्रीम कोर्ट ने देश में चल रहे मंदिर-मस्जिद विवादों को लेकर अहम फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में कहा है कि धर्मस्थलों से जुड़ा कोई भी नया मुकदमा अब दायर नहीं होगा। साथ ही, कोई भी कोर्ट ऐसे मामलों में न सर्वे का आदेश जारी करे और न ही कोई ऑर्डर दे। 

यूपी में सबसे ज्यादा मुकदमे दर्ज

ऐसे में उत्तर प्रदेश में चल रहे सभी धार्मिक मामलों में लगाम लग सकती है। आपको बता दें कि पूरे देश में धार्मिक स्थल से जुड़े मुकदमे जिस राज्य में ज्यादा चल रहे हैं, वह यूपी है। इन मामलों में सबसे पहला नंबर वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद का आता है। इसके बाद जिन धार्मिक स्थलों पर मुकदमा चल रहा है, उनमें मथुरा की कृष्ण जन्मभूमि और संभल की जामा मस्जिद का नाम शामिल है।
यह भी पढ़ें

बारिश के बाद शीतलहर का कहर जारी, 50 जिलों में Alert जारी

इन धार्मिक स्थलों पर भी छिड़ा है विवाद

जौनपुर की अटाला मस्जिद को लेकर स्थानीय अदालत में अक्टूबर 2024 में दायर याचिका का उप्र सुन्नी सेंट्रल वक्फ बोर्ड ने विरोध किया। स्वराज वाहिनी ने कहा कि 1408 में फिरोज शाह तुगलक ने मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी।
■ फतेहपुर सीकरी में शेख सलीम चिश्ती की दरगाह पर दावा किया गया कि कामाख्या देवी के मंदिर को तोड़कर इसे बनाया गया। मामला लंबित है। हिंदू महासभा के संयोजक मुकेश पटेल ने दो साल पहले बदायूं की शम्सी मस्जिद को नीलकंठ महादेव बताया। सुनवाई होना बाकी है। 
लखनऊ की टीले वाली मस्जिद को लेकर दायर याचिका में कहा गया कि औरंगजेब ने भगवान शेषनागेश टीलेश्वर महादेव मंदिर तोड़कर मस्जिद बनाई थी।

Hindi News / Lucknow / धार्मिक स्थलों को लेकर यूपी में सबसे ज्यादा विवाद, काशी-मथुरा समेत इन जगहों का नाम भी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो