शिवपाल सिंह यादव ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार हमें जात-पांत और मज़हब का भेद मिटाकर इन्सानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है। यह हमारे जमीर को पाकीज़गी की राह पर ले जाकर ताउम्र नेकी पर चलने और बुराइयों से दूर रखने की तालीम देता है। शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा देश एक वैश्विक आपदा से गुजर रहा है। कोरोना आपदा के फलस्वरूप गरीब-वंचित समुदाय और छोटे व मध्य आय वर्ग के लोगों को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। देश में बहुत से लोगों को दो वक़्त का खाना भी मयस्सर नहीं है। ऐसे में यह रमजान मुस्लिम भाइयों के संयम, सब्र व समर्पण का एक इम्तिहान भी था।
उन्होंने ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद के पाक मौके पर देश व प्रदेश में अमन, चैन, तरक्की, स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआएं करें और इस्लाम की नसीहतों को जीवन में उतारें।