scriptशिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दी बधाई | Shivpal Singh Yadav Eid-ul-Fitr Congratulations | Patrika News
लखनऊ

शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दी बधाई

स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआएं करें और इस्लाम की नसीहतों को जीवन में उतारें।

लखनऊMay 24, 2020 / 04:12 pm

Ritesh Singh

 शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दी  बधाई

शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दी बधाई

लखनऊ, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को ईद-उल-फितर की दिली मुबारकबाद दी है। उन्होंने कहा कि यह दिन एक महिने की इबादत, संयमित जीवन, कड़े नियन्त्रण और रोजों का ईनाम है।
शिवपाल सिंह यादव ने अपने संदेश में कहा कि यह त्यौहार हमें जात-पांत और मज़हब का भेद मिटाकर इन्सानियत को एक माला में पिरोने की सीख देता है। यह हमारे जमीर को पाकीज़गी की राह पर ले जाकर ताउम्र नेकी पर चलने और बुराइयों से दूर रखने की तालीम देता है। शिवपाल यादव ने कहा कि पूरा देश एक वैश्विक आपदा से गुजर रहा है। कोरोना आपदा के फलस्वरूप गरीब-वंचित समुदाय और छोटे व मध्य आय वर्ग के लोगों को बहुत सी दिक्कत का सामना करना पड़ा है। देश में बहुत से लोगों को दो वक़्त का खाना भी मयस्सर नहीं है। ऐसे में यह रमजान मुस्लिम भाइयों के संयम, सब्र व समर्पण का एक इम्तिहान भी था।
उन्होंने ने प्रदेशवासियों से गुज़ारिश की है कि वे ईद के पाक मौके पर देश व प्रदेश में अमन, चैन, तरक्की, स्वास्थ्य और खुशहाली की दुआएं करें और इस्लाम की नसीहतों को जीवन में उतारें।

Hindi News / Lucknow / शिवपाल सिंह यादव ने प्रदेशवासियों को दी ईद-उल-फितर की दी बधाई

ट्रेंडिंग वीडियो