1 जून से यूपी के सभी जिलों में 18+ वालों का वैक्सीनेशन एक जून से प्रदेश के सभी 75 जिलों में 18+ वालों का वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। सीएम के निर्देशों के अनुसार, सभी जिला मुख्यालयों में वैक्सीनेशन अभियान शुरू किया जा रहा है। अब तक सिर्फ 23 जनपदों में 18 वर्ष से अधिक उम्र वालों के लिए वैक्सीनेशन की सुविधा थी। वहीं, जिन जिलों में संक्रमण दर ज्यादा है वहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी वैक्सीनेशन प्रक्रिया शुरू होगी। सीएम योगी ने व्यापक स्तर पर तैयारी करने के निर्देश देते हुए वैक्सीन की सुचारू उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं।
45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों का निशुल्क टीकाकरण सीएम योगी ने कहा है कि केंद्र सरकार 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करा रही है। राज्य सरकार अपने संसाधनों से प्रदेश के 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का निशुल्क टीकाकरण करा रही है।