bell-icon-header
लखनऊ

School Holidays in April: अप्रैल में इतने दिन बंद हैं स्कूल, 24 मार्च से 9वीं और 11 वीं की कक्षाओं में हो जाएगी छुट्टी

अप्रैल महीने में राम नवमी के रविवार को पड़ जाने के चलते एक छुट्टी खराब हो गयी। आपको बता दें कि अप्रैल में रामनवमी के अलावा तीन जो छुट्टियाँ हैं वो लगातार पड़ रही हैं। वहीं इसके अलावा बोर्ड एग्जाम के चलते 9वीं और 11वीं की कक्षाएं 20 अप्रैल तक नहीं चलेंगी।

लखनऊMar 13, 2022 / 02:43 pm

Vivek Srivastava

School Holidays in April: अप्रैल में इतने दिन बंद हैं स्कूल, 24 मार्च से 9वीं और 11 वीं की कक्षाओं में हो जाएगी छुट्टी

School Holidays in April: अप्रैल महीने में स्कूलों में बोर्ड के एग्जाम चलेंगे। वहीं इस दौरान इस महीने छुट्टियाँ भी पड़ेंगी। अप्रैल में छुट्टियों की बात करें तो इस महीने कुल सात छुट्टियाँ पड़ रही हैं। वहीं एक राम नवमी के रविवार को पड़ जाने के चलते एक छुट्टी खराब हो गयी। आपको बता दें कि अप्रैल में रामनवमी के अलावा तीन जो छुट्टियाँ हैं वो लगातार पड़ रही हैं। जैसे पहली छुट्टी 13 अप्रैल को बैसाखी की पड़ रही है वहीं फिर दूसरी छुट्टी अगले ही दिन यानि 14 अप्रैल को है अंबेडकर जयंती की है तो वहीं फिर इसके अगले ही दिन यानि 15 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी है। रामनवमी की छुट्टी 10 अप्रैल को पड़ रही है और इस दिन रविवार भी है। जिसके चलते रामनवमी की छुट्टी बेकार हो गयी।
अप्रैल में पडने वाली छुट्टियां

यह भी पढ़ें

School New Time Table: इस तारीख से स्कूलों के खुलने का बदल जाएगा समय, अब इतने बजे खुलेंगे स्कूल

इसके अलावा अप्रैल महीने में चार रविवार भी पड़ रहे हैं। ये चार रविवार हैं –

यह भी पढ़ें

Indian Railways: अब ट्रेन में सोने को लेकर भी बना नियम, जान लीजिए नयी गाइडलाइन, वरना देना पड़ सकता है जुर्माना

बोर्ड परीक्षाओं के चलते 9वीं और 11 वीं की क्लास बंद
यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं मार्च महीने की 24 तारीख से शुरू हैं जो 20 अप्रैल तक चलेंगी। इस दौरान 9वीं और 11वीं की कक्षाएं बंद रहेंगी। यानि 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चों की छुट्टी रहेगी।

Hindi News / Lucknow / School Holidays in April: अप्रैल में इतने दिन बंद हैं स्कूल, 24 मार्च से 9वीं और 11 वीं की कक्षाओं में हो जाएगी छुट्टी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.