लखनऊ

CM योगी बोले- हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन मंदिरों को फिर से बनाने के लिए भी एक अभियान चलाया जाए, जिनको कभी तोड़ दिया गया था।

लखनऊJan 28, 2023 / 11:08 am

Sanjana Singh

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है। ऐसे में हर देशवासी को इसका सम्मान करना चाहिए। शुक्रवार को CM योगी ने राजस्थान के भीनमाल के नीलकंठ महादेव मंदिर में ये बातें कहीं। CM योगी ने भीनताल में नीलकंठ महादेव मंदिर में दर्शन किया और मंदिर के जीर्णोद्धार समारोह में भी शामिल हुए।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8hn1bu

CM योगी ने कहा- गौ और ब्राह्मणों की रक्षा हो
मंदिर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम में बोलते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सनातन धर्म ही इस देश का राष्ट्र धर्म है। देश में गाय और और ब्राह्मणों की रक्षा होनी चाहिए। अगर किसी कालखंड में हमारे धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया गया है, तो स्थलों की पुनर्स्थापना के लिए एक अभियान चलाया जाना चाहिए। जैसा कि आज नीलकंठ महादेव मंदिर को फिर से संवारा जा रहा है।”

 

यह भी पढ़ें

मदरसे के छात्र अब कुरान के साथ-साथ पढ़ेंगे संविधान, सिलेबस हुआ तय


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 14 सौ साल पुराने भगवान नीलकंठ का यह पवित्र स्थल हम सबको अभिभूत करता है। इस भव्य मंदिर में श्रद्धालुओं को भगवान नीलकंठ के पवित्र शिवालय के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होगा। ये हमारे लिए खुशी की बात है।


राम मंदिर बनना धार्मिक स्थलों के पुनर्स्थापना का उदाहरण है
अयोध्या में बन रहे राम मंदिर को लेकर योगी आदित्यनाथ ने कहा, हमारे धार्मिक स्थलों को पुनर्स्थापित करने का काम शुरू हो चुका है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण है राम मंदिर। 500 सालों बाद प्रधानमंत्री मोदी के कोशिशों के बाद भगवान राम के भव्य मंदिर के निर्माण का काम आज पूरा होने जा रहा है।

Hindi News / Lucknow / CM योगी बोले- हमारा सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म है

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.