scriptयूपी में भारी बारिश से उफनाई नदियां, प्रदेश में 17 लोगों की मौत | Rivers overflow due to heavy rains in UP, 17 people died in the state | Patrika News
लखनऊ

यूपी में भारी बारिश से उफनाई नदियां, प्रदेश में 17 लोगों की मौत

Flood Updates: प्रदेश के ज्यादातर जिलों में शनिवार को लगातार तीसरे दिन भी बारिश का सिलसिला नहीं थमा। इससे अलग-अलग जिलों में मकान ढहने और बिजली गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा बुरा हाल अवध क्षेत्र का है।

लखनऊSep 29, 2024 / 01:04 pm

Aman Pandey

UP Weather and Flood Updates

UP Weather and Flood Updates

Flood Updates: अंबेडकरनगर में दीवार व कच्चा घर ढहने से दो बुजुर्ग समेत चार लोगों की मौत हो गई। सुल्तानपुर में बारिश के बीच घर ध्वस्त होने और बिजली गिरने से दो लोगों ने दम तोड़ दिया। वहीं श्रावस्ती में राप्ती, बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई है।

चित्रकूट में दो की मौत

चित्रकूट में दो स्थानों पर बिजली गिरने से किसान और महिला की मौत हो गई। फतेहपुर में कच्चे मकान की दीवार गिरने से महिला की मौत हो गई। प्रयागराज में बारिश के बीच टिन शेड का गर्डर गिरने से रिक्शा चालक की मौत हो गई। वाराणसी, जौनपुर, भदोही और बलिया में भी बिजली गिरने से तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की मौत हो गई। गोरखपुर में बारिश से हुए हादसों में दो लोगों की मौत हो गई।

नेपाल में मुसलाधार बारिश से नदियों में बढ़ा पानी

नेपाल में मुसलाधार बारिश उफना रही कुसुमा नदी का पानी राप्ती में छोड़ा जा रहा है। इससे शनिवार शाम श्रावस्ती के जमुनहा के राप्ती बैराज पर नदी खतरे के निशान से 115 सेंटीमीटर ऊपर पहुंच गई। इकौना के लैबुड़वा गांव में कटान तेज हो गया है। बहराइच में बाढ़ की आशंका में 20 गांवों में अलर्ट जारी किया गया है। सुल्तानपुर के उदयपुर गांव में हरिशंकर तिवारी का घर पानी से घिर गया। अग्निशमन कर्मियों ने परिवार के सभी सात सदस्यों को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से गोरखपुर-बस्ती मंडल की नदियां राप्ती, रोहिन सरयू और गंडक उफान पर हैं।
यह भी पढ़ें

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 3 दोस्तों की मौत

फसलों के नुकसान का डर

पिछले तीन दिनों में हुई भारी बारिश खेतों में जलभराव से धान, अरहर, मूंगफली व हरी सब्जियां उगाने वाले किसान चिंतित हैं। उन्हें फसल के खेतों गिरने से नुकसान का डर सता रहा है।

Hindi News / Lucknow / यूपी में भारी बारिश से उफनाई नदियां, प्रदेश में 17 लोगों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो