लखनऊ

निकाय चुनाव  में आरक्षण की अधिसूचना जारी, जानें कौन सी सीटें हुईं आरक्षित, कहां सामान्य

Municipal Elections:नगर निकाय चुनावों में आरक्षण की स्थिति साफ हो गई है। शासन ने आज इस संबंध में अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सूची जारी होते ही पालिकाध्यक्ष और मेयर पद के कई दावेदारों के चेहरों में खुशी तो कइयों में मायूसी का माहौल है।

लखनऊDec 14, 2024 / 05:41 pm

Naveen Bhatt

नगर निकाय चुनाव के लिए आरक्षण की अनंतिम अधिसूचना जारी हो गई है

Municipal Elections:नगर निकाय चुनाव को लेकर शासन ने आज उत्तराखंड में अनंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। सूची को लेकर दावेदारों और वोटरों में काफी उत्सुकता थी। लोग लंबे समय से सीटों में आरक्षण की स्थिति जानने को बेताब थे। तीन दिन पूर्व ही शासन ने आरक्षण का विधेयक पास किया था। उसके बाद आज अनंतिम अधिसूचना जारी हो गई है। अधिसूचना के मुताबिक नगर निगम देहरादून अनारक्षित, नगर निगम ऋषिकेश कोअनुसूचित जाति, हरिद्वार अन्य पिछड़ी जाति महिला, रुड़की को महिला, कोटद्वार अनारक्षित, श्रीनगर को अनराक्षित, रुद्रपुर सीट को अनारक्षित, काशीपुर अनारक्षित, हल्द्वानी अन्य पिछड़ा जाति, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा मेयर सीट को भी महिला आरक्षित कर दिया है। इन सीटों पर लंबे समय से चुनाव की तैयारी कर रहे कई दावेदारों को जोर का झटका लगा है।

नगर पालिका की 29 सीटें आरक्षित

नगर निकाय चुनाव में शासन ने 43 में से 29 सीटों को आरक्षित कर दी हैं। नगर पालिका डोइवाला, शिवालिक नगर, गोपेश्वर, गौचर, टिहरी,ढालवाला, रुद्रप्रयाग, दुगड्ढा, धारचूला, डीडीहाट, गंगोलीहाट, लोहाघाट,रानीखेत, रामनगर, खटीमा को ही सामान्य सीट घोषित किया है। अन्य सीटें विभिन्न् श्रेणियों में आरक्षित की गई हैं।
ये भी पढ़ें-टीम इंडिया में राघवी और नंदिनी का चयन, वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलेंगी टी-20

Hindi News / Lucknow / निकाय चुनाव  में आरक्षण की अधिसूचना जारी, जानें कौन सी सीटें हुईं आरक्षित, कहां सामान्य

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.