ये भी पढ़ें- बसपा के बाद इन पार्टियों के 10 विधायक देंगे इस्तीफा, देखें विधायकों की पूरी लिस्ट दरअसल कुल 183 एकड़ जमीन को नगर निगम अपना बता रहा है, लेकिन सेना का इस पर कब्जा है। निगम ने कई दफा सेना से इसे लेने की कोशिश की, लेकिन जमीन पर भारतीय सेना का बोर्ड लगाकर सैनिक वहां तैनाती करते हुए निगम के अधिकारियों को वापस भेज देते हैं। यह विवाद करीब चार दशक से चल रहा है, लेकिन नगर निगम व एलडीए बेबस हैं। इसको लेकर उच्चस्तरीय बैठकें भी हुई, लेकिन कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया। मामला इलाहाबाद हाई कोर्ट में लंबित है।
ये भी पढ़ें- अखिलेश, मुलायम, शिवपाल आए एक ही मार्ग पर आवसीय योजना नहीं हो पा रही पूरी- जमीन पर विवाद के कारण एलडीए अपनी नेहरू एन्क्लेव आवासीय योजना को अमली जामा नहीं पहना पा रहा है, जिससे आवंटियों में भी खासी नाराजगी थी। यह जमीन नगर निगम के सलेज फार्म के लिए अर्जित की गई थी लेकिन सेना इसे अपनी शूटिंग रेंज की जमीन बता रही है। निम्म देखें वह चार जमीनें जहां विवाद चल रहा है।
ये भी पढ़ें- इन दो बेटियों ने किया बहुत बड़ा काम, पिता की यह इच्छा पूरी करने के लिए उठाया यह कदम इस क्षेत्र की जमीनों पर विवाद-
भीखमपुर: फनल एरिया 22.70 एकड़ है | शेखपुर कसैला: फनल एरिया 101.186 एकड़ | उजरियांव: फनल एरिया 48.545 एकड़ | अमौसी |