अब ट्रेनों में 10 फीसदी ही जारी होगी वेटिंग
दरअसल, एआई आधारित आरक्षण प्रणाली लागू हो जाने के बाद कई अहम बदलाव किए जाने हैं। बोर्ड ने सभी क्षेत्रीय रेलवे से आरक्षण व्यवस्था को लेकर सुझाव मांगे हैं। उत्तर मध्य रेलवे ने वेटिंग का नया फार्मूला तैयार किया है। इस व्यवस्था से पीआरएस (पैसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम) रोजाना खुद व खुद कन्फर्म हो जाने वाले टिकटों का परीक्षण करेगा। उसी परीक्षण के आधार पर 10 फीसदी अधिक वेटिंग जारी की जाएगी।क्रिस (सेंटर फॉर रिजर्वेशन एंड इनफार्मेशन सिस्टम) ने एनसीआर रेलवे के तीनों मंडलों से पीआरएस सूची मांगी है। मांग के हिसाब से तीनों मंडलों के पीआरएस लोकेशन और सिस्टम की संख्या की रिपोर्ट भेज दी है। एनसीआर में 150 स्टेशनों पर पीआरएस सिस्टम काम करता है। पहले फेज में दिसंबर से नई तकनीक शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें