रेलवे कर सकता सख्त कार्रवाई नए नियमों को तत्काल प्रभाव से लागू किया जा चुका है। नए नियमों में कोई भी सहयात्री (Train Passenger) मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा। और न ही तेज आवाज में गानें सुन सकेगा। शिकायत मिलने पर रेलवे सख्त कार्रवाई कर सकता है।
यह भी पढ़ें
रेलवे की नई सुविधा, ट्रेन टिकट खरीदना हुआ बेहद आसान
तत्काल प्रभाव से नई गाइडलाइन लागू इस नए नियम के तहत यात्री शिकायत दर्ज कराएगा। तब ट्रेन स्टॉफ समस्या का समाधान करेगा। अगर शिकायत का समाधान नहीं हुआ तो ट्रेन स्टाफ की जवाबदेही होगी। रेलवे मिनिस्ट्री (Ministry of Railways) की तरफ से सभी जोन को आदेश जारी कर दिए गए हैं। और यह आदेश दिया गया है कि इसे तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। यह भी पढ़ें
वह ट्रेन के आगे कूद गया शरीर दो टुकड़ों में बंट गया, आंसू बहते रहे और अंत में आंखें बंद हो गईं, वजह जानेंगे तो आएगा गुस्सा
ये नियम है जो रात 10 बजे के बाद होंगे लागू – सह यात्री मोबाइल पर तेज आवाज में बात नहीं करेगा।– तेज म्यूजिक नहीं सुनेगा।
– रात में नाइट लाइट छोड़ सभी लाइट बंद होगी।
– ग्रुप में चलने वाले यात्री ट्रेन में देर रात तक बातें नहीं कर पाएंगे। शिकायत पर कार्रवाई।
– रात में चेकिंग स्टॉफ, आरपीएफ, इलेक्ट्रीशियन, कैटरिंग स्टॉफ और मेंटीनेंस स्टाफ शांतिपूर्ण ढंग से करेंगे काम।
– 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों, दिव्यांगजन और अकेली महिलाओं को रेल स्टाफ जरूरत पड़ने पर तत्काल मदद करेगा।