लखनऊ

रेलवे में बिना परीक्षा होगी एक हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, एक दिसंबर तक आवेदन का मौका

Railway Apprentice Post Recruitment for 1600 Posts- रेलवे (Railway) में बहुत जल्द बिना परीक्षा 1600 पदों पर भर्तियां होगी। उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए 1600 भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए एक दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है।

लखनऊNov 13, 2021 / 10:05 am

Karishma Lalwani

Railway Apprentice Post Recruitment for 1600 Posts

लखनऊ. Railway Apprentice Post Recruitment for 1600 Posts. रेलवे (Railway) में बहुत जल्द बिना परीक्षा 1600 पदों पर भर्तियां होगी। उत्तर रेलवे ने अप्रेंटिस (Apprentice) के लिए 1600 भर्तियां निकाली हैं, जिसके लिए एक दिसंबर तक आवेदन लिए जाएंगे। इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, कारपेंटर, पेंटर,क्रेन, मैकेनिक, फिटर, वेल्डर, मल्टी मीडिया वेब डिजाइनर, इलेक्ट्रीशियन, वायरमैन, स्टेनोग्राफर, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर आदि पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें यूपी के प्रयागराज में 703, झांसी डिवीजन में 480 और झांसी वर्क शॉप में 185 और आगरा डिवीजन में 296 अपरेंटिस की भर्तियां करेगा।
मेरिट के आधार पर होगा चयन

नोटिफिकेशन के अनुसार, उम्मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। इसके लिए आवेदक को 10वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक के साथ पास होना जरूरी है। इंटरव्यू नहीं लिया जाएगा। इसके अलावा कई ट्रेड में आठवीं पास और आईटीआई डिप्लोमा में पास होना जरूरी होगा। आवेदक की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल तक होनी चाहिए।
इस तरह करें आवेदन

रेलवे में अप्रेंटिस भर्ती के लिए उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन किया जा सकता है। अप्रेंटिसशिप एक साल के लिए होगी। साथ ही भारत में रेलवे की भर्तियों में प्राथमिकता मिल सकती है।
ये भी पढ़ें: UPSSSC: इन पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार प्रक्रिया बंद, गलत जवाब देने पर होगी निगेटिव मार्किंग

ये भी पढ़ें: डीआरडीओ में युवाओं के लिए सुनहरा मौका, बिन परीक्षा मिलेगी नियुक्ति, 15 नवंबर तक करें आवेदन

Hindi News / Lucknow / रेलवे में बिना परीक्षा होगी एक हजार से अधिक पदों पर भर्तियां, एक दिसंबर तक आवेदन का मौका

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.