scriptइच्छाधारी के बाद इच्छाप्यारी नागिन के चर्चे, जानें खूबियां | Priyal Gaur and Mishkat varma of Icchapyari Naagin in lucknow | Patrika News
लखनऊ

इच्छाधारी के बाद इच्छाप्यारी नागिन के चर्चे, जानें खूबियां

इन दिनों टीवी पर नागिन से जुड़े सीरियल चर्चा में हैं। इसी ट्रेंड में सब टीवी ने इच्छा प्यारी नागिन शो शुरू किया है। आमतौर पर इच्छाधारी शब्द नागिन के साथ जोड़ा जाता है लेकिन इस सीरियल में चर्चा का विषय है इच्छाप्यारी नागिन

लखनऊOct 05, 2016 / 08:30 pm

Prashant Srivastava

priyal gaur

priyal gaur

लखनऊ. इन दिनों टीवी पर नागिन से जुड़े सीरियल चर्चा में हैं। इसी ट्रेंड में सब टीवी ने इच्छा प्यारी नागिन शो शुरू किया है। आमतौर पर इच्छाधारी शब्द नागिन के साथ जोड़ा जाता है लेकिन इस सीरियल में चर्चा का विषय है इच्छाप्यारी नागिन, जो खतरनाक नहीं बल्कि रोमांटिक है। इस किरदार को एक्ट्रेस प्रियल गौड़ निभा रही हैं। वहीं उनके अपोजिट रोल में मिश्कत वर्मा हैं। इस सीरियल का प्रमोशन करने यह एक्टर्स लखनऊ पहुंचे।

priyal


क्यूट नागिन कहलाना पसंद


इच्छा का किरदार निभा रहीं प्रियाल गौर ने कहा, ‘‘मैं कभी भी लखनऊ नहीं आई थी। मैं अपने प्रशंसकों से मिलकर काफी गर्व महसूस कर रही हूं। अब चूंकि, मैं लखनऊ में हूं, तो यहां के विभिन्न प्रकार के पकवान और कबाब चखना चाहती हूं।‘उन्होंने आगे कहा, ‘इच्छाप्यारी नागिन पूरी तरह से एक अलग अवधारणा है। इच्छा को मौज-मस्ती करना पसंद है। वह एक चुलबुली लड़की है, जिससे किसी को भी प्यार हो सकता है। उसने नागिनों के बारे में लोगों की धारणा को बदलने की जिम्मेदारी उठाई है और इसलिये धरती पर आई है।‘वह खुद को क्यूट नागिन कहलाना पसंद करती हैं।

priyal


इच्छाप्यारी नागिन में दो राज्यों की कहानी एवं जिंदगी दिखाई जायेगी। एक है पृथ्वी और दूसरा नागिस्तान। इच्छा नाग और नागिनों के बारे में फैले विभिन्न भ्रमों को तोड़ने के लिये धरती पर आई है। वह बेहद नटखट और मददगार है, जोकि इच्छा‘धारी‘ नागिनों के बिल्कुल विपरीत है। धरती पर इच्छा प्रताप परिवार में अपना सुरक्षित ठिकाना ढूंढ लेती है। प्रताप परिवार पेशे से पहलवान है। धरती पर रहने के दौरान लोगों की सामान्य जिंदगी और संस्कृति, नियमों एवं समाज के कायदों से उनके संघर्ष को समझती है।

Hindi News / Lucknow / इच्छाधारी के बाद इच्छाप्यारी नागिन के चर्चे, जानें खूबियां

ट्रेंडिंग वीडियो