गुब्बारों से होगा बच्चों का स्वागत स्कूल की कक्षाओं और गेट को रंगीन गुब्बारों, फूलों व रंग बिरंगी झालरों से बच्चों के स्वागत के लिए सजाया जाएगा। माथे पर टीका लगाकर बच्चों का स्कूल में स्वागत किया जाएगा। लखनऊ के बीएसए दिनेश कुमार के मुताबिक शिक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों को बच्चों के स्वागत के लिए सजाएं, ताकि कई महीनों बाद विद्यालय आने वाले छोटे बच्चों को संकोच न हो बल्कि स्कूल देख कर उनका मन खुश हो जाए।
रनिंग वॉटर की व्यवस्था इसके अलावा स्कूलों में बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए कुछ विशेष व्यवस्था के भी इंतजाम करने के निर्देश हैं। स्कूलों में बच्चों के पीने के पानी के लिए रनिंग वॉटर की व्यवस्था की जाएगी। शिक्षकों को समरसेबिल पंप आदि लगाने के निर्देश दिए हैं। शिक्षकों को कम्पोजिट ग्रांट से रनिंग वाटर की व्यवस्था करना होगी। इसके अलावा लड़कियों के लिए शौचालय की अलग व्यवस्था की जाएगी।