bell-icon-header
लखनऊ

Encounter in UP: एक के बाद एक एनकाउंटर पर गरमाई  सियासत, सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, फेक एनकाउंटर का लगाया आरोप   

Encounter in UP: प्रदेश में लगातार एनकाउंटर को लेकर सपा सरकार पर हमलावर है। एक तरफ सपा बीजेपी पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगा रही है तो वही दूसरी ओर बीजेपी सपा को अपराधियों का सहयोगी का बता रही है। आइये बताते हैं प्रदेश के नेताओं ने क्या कहा 

लखनऊSep 24, 2024 / 05:35 pm

Nishant Kumar

Ajay Rai, Jaiveer Singh and Awadhesh Prasad

 Encounter in UP: प्रदेश में एनकाउंटर का सिलसिला जारी है। उत्तर प्रदेश पुलिस लगातार एनकाउंटर में अपराधियों को ढेर कर रही है। ऐसे में प्रदेश के नेताओं की बयानबाजी भी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ बीजेपी सपा को अपराधियों और गैंगेस्टर की हितैशी बता रही है तो वही सपा बीजेपी पर फेक एनकाउंटर का आरोप लगा रही है। अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद सिंह ने बीजेपी पर समाजवादी पार्टी का भूत सवार होने का दवा किया है। उन्होंने कहा है की इस बार के उपचुनाव में बीजेपी का सफाया हो जायेगा। 

अवधेश प्रसाद ने क्या कहा ?

अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को समाजवादी पार्टी का भूत सवार है। भारतीय जनता पार्टी में डर और दहशत है। बीजेपी पूरी तरह से घबराई हुई है। उनको पता है कि समाजवादी पार्टी की ताकत दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। आने वाले प्रदेश के उपचुनावों में और 2027 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी का पूरी तरह से सफाया हो जायेगा। भारतीय जनता पार्टी जमीन पर खत्म हो गई है इसलिए उनके लोग घबराहट में डर के मारे आरोप लगा रहे हैं। 
गाजीपुर में एनकाउंटर पर सपा संसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि किसी को भी किसी का जान लेने का अधिकार नहीं है। जान लेने का अधिकार भगवन, न्यायालय या कानून को है। जान लेने का अधिकार पुलिस को नहीं है। जो भी एनकाउंटर हो रहे हैं ये कानून के विरोध में हैं। इस तरह का एनकाउंटर नहीं होना चाहिए। कोई आदमी बहुत बड़ा शातिर या अपराधी है तो उसे कानून के माध्यम से सजा दिलानी चाहिए। 

यह भी पढ़ें

Ghazipur STF encounter: RPF जवानों का हत्यारा मुठभेड़ में ढेर, जाहिद के सीने में लगी STF की गोली…20 घंटे में STF का दूसरा एनकाउंटर

कांग्रेस ने क्या कहा ?

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और जंगलराज कायम है। केवल एनकाउंटर की जो परंपरा शुरू हुई है ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। उत्तरप्रदेश और समाज में डर का माहौल बना हुआ है। हर व्यक्ति डरा और घबराया हुआ है। पुलिस इतनी बेलगाम हो गयी है कि कब किसके साथ क्या हो जाए ये कोई नहीं जानता। जब से योगी जी आये हैं उन्होंने जो ठोको नीति की परंपरा शुरू की है वो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। 

बीजेपी नेता ने किया पलटवार 

मैनपुरी से बीजेपी विधायक और उत्तरप्रदेश सरकार के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि ये लोग अनर्गल बातें कर रहे हैं। जो तथ्य आ रहे हैं और जो आंकड़े बता रहे हैं वो साफ है कि सबसे ज्यादा अपराध और अपराधी इनकी समाजवादी पार्टी में हैं। इनके शागिर्द बड़े-बड़े अपराधों में शामिल पाए जा रहे हैं। कल तक वो बात कर रहे थे कि बस यादवों का एनकाउंटर हुआ है अब कल जिसका एनकाउंटर हुआ है वो ठाकुर है। हमारी सरकार मे जाती के आधार पर अपराधियों का वर्गीकरण नहीं हो सकता है। हमारी सरकार के लिए अपराधी की श्रेणी अपराधी है। अपराध और अपराधी से कोई समझौता नहीं होगा। 

दो दिनों में दो एनकाउंटर 

प्रदेश में बीते दो दिनों में दो बड़े एनकाउंटर हुए हैं। सोमवार को सुल्तानपुर डकैती के मामले में अभियुक्त अनुज प्रताप सिंह को पुलिस ने एनकाउंटर में मार गिराया। अनुज अमेठी का रहने वाला था। उसके पिता का नाम धर्मराज सिंह है। अनुज 1 लाख रुपये का इनामी बदमाश था। STF के साथ हुए मुठभेड़ में वो मारा गया। 25 साल के अनुज का ज्वेल्लेरी शॉप में तमंचा लेकर लूट करते हुए प्रदेश के DGP ने CCTV फुटेज जारी किया था। जिसके बाद पुलिस उसकी तलाश में थी। 
 Encounter in UP: Accused of Sultanpur robbery Anuj Pratap Singh and killer of RPF personnels Mohammad Jahid alias Sonu
गाजीपुर में RPF जवानों की हत्या का आरोपी मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू एनकाउंटर में मारा गया। सोमवार की रात 1 बजे वो अपने साथी के साथ बाइक से जा रहा था तभी STF और पुलिस की टीम ने उसे घेर लिया। पुलिस से घिर जाने के बाद सोनू पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया। जवाबी कार्यवाई में वो मारा गया। 

Hindi News / Lucknow / Encounter in UP: एक के बाद एक एनकाउंटर पर गरमाई  सियासत, सरकार पर हमलावर हुआ विपक्ष, फेक एनकाउंटर का लगाया आरोप   

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.