bell-icon-header
लखनऊ

UP Politics: सीएम योगी के बयान पर छिड़ी सियासत, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

UP Politics: समाजवादी पार्टी के प्रदेश ने सीएम योगी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि देश का संविधान इस तरह के बयानों की इजाजत नहीं देता।

लखनऊAug 28, 2024 / 12:47 pm

Sanjana Singh

Politics over CM Yogi statement

UP Politics: सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘जो बंटेगा वो कटेगा’ वाले बयान ने राजनीतिक तूल पकड़ना शुरू कर दिया है। अब इस बयान की आलोचना समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल ने की है। सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि देश का संविधान इस तरह के बयानों की इजाजत नहीं देता। वहीं, भाजपा सांसद कंगना रनौत को लेकर उन्होंने कहा कि काले कानून के खिलाफ आंदोलन करने वाले किसानों को आतंकी और बलात्कारी कहकर देश के अन्नदाताओं का अपमान है।

कंगना रनौत को कहा बेतुका बयान देने वाली सांसद

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “ऐसे बेतुका बयान देने वाली सांसद को बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। भाजपा नेतृत्व वाली सरकार एक तरफ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह और किसानों के हित में सुझाव देने वाले स्वामीनाथन को भारत रत्न देती है, वहीं किसानों के लिए काला कानून बनाती है। यह भी भाजपा के किसान विरोधी षड़यंत्र का हिस्सा है।”
उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उप चुनावों पर सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा, “इंडिया गठबंधन के सभी प्रत्याशियों की घोषणा कर देगी। इसकी शुरुआत मिल्कीपुर से हो चुकी है।”

यह भी पढ़ें

किराना कारोबारी से 12 लाख रुपए की लूट, तमंचे के बल पर रोकी कार

‘हिंदुओं को बांटने का प्रयास कर रहा विपक्ष’

मुख्यमंत्री के ‘बंटोगे तो कटोगे’ बयान पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक सिद्धार्थ नाथ सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है, “प्रधानमंत्री के पांच संकल्प में से एक संकल्प ‘जाति, क्षेत्र, भाषा और तमाम वादों के आधार पर बांटने वालों से सावधान रहेंगे’ और यही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी सावधानी के रूप में कहा कि ‘बंटोगे तो कटोगे’। विपक्ष और विशेष रूप से राहुल गांधी और अखिलेश यादव हिंदुओं को जाति के नाम पर बांटने का प्रयास कर रहे हैं। राहुल गांधी जब प्रयागराज आते हैं तो ओबीसी और दलित के आरक्षण की बात करते हैं लेकिन जब जम्मू-कश्मीर जाते हैं तो आर्टिकल 370 की वापसी की बात करते हैं।”

Hindi News / Lucknow / UP Politics: सीएम योगी के बयान पर छिड़ी सियासत, सपा प्रदेश अध्यक्ष ने किया पलटवार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.