इमरजेंसी में सिर्फ एक घंटे में मिलेगा पैसा, यहां करेंगे अप्लाई तो बनेगी बात
केसीसी से कैसे ले लोन जब किसान क्रेडिट कार्ड बन जाए तो आप कभी भी लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। केसीसी पर किसान को 3 लाख रुपए का लोन 7 फीसद की ब्याज दर पर मिलता है। इसमें एक बड़ी सुविधा भी है, अगर समय पर लोन चुका देते हैं तो ब्याज पर 3 प्रतिशत की और छूट मिल जाती है। मतलब सिर्फ 4 फीसद के ब्याज पर किसान को लोन मिलता है।पीएफ एकांउट के लिए जारी हुई नई ब्याज दर
टोल फ्री नंबर से बनेगा केसीसी उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए यूपी सरकार ने एक नई सुविधा शुरू की है। अगर सूबे का कोई भी किसान, क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो उसे कहीं जाने की जरूरत नहीं है। घर बैठे ही केसीसी बन जाएगा। कृषि विभाग उत्तर प्रदेश ने इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया है। इस टोल फ्री नंबर (18002001050) पर फोन के जरिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। इसके बाद बैंक प्रतिनिधि घर आकर कार्ड बनाकर देगा। पर यह भी जान लीजिए यह तभी सभी है जब किसान का कृषि विभाग में पंजीयन होगा।– बहुत कम दस्तावेज की जरूरत
– लोन अदा करने के लिए अधिक समय
– तीन साल अवधि के लिए लोन
– फसल बर्बाद होने बढ़ जाती है अवधि
– किसानों को कम देना पड़ता है ब्याज
– बीमा का भी मिलता है फायदा
– कृषि से जुड़े सामानों के लिए लोन
– उर्वरकों, बीजों खरीद में डिस्काउंट
– देश में किसी भी बैंक शाखा से निकाल सकते हैं पैसे।