चुनाव आयोग की गाइडलाइन में संशोधन सीएम योगी ने कहा कि चुनाव ड्यूटी करने वाले जो भी व्यक्ति कोरोना के कारण दिवंगत हुए हैं, उन्हें चुनाव आयोग की गाइडलाइन में संशोधन कर मुआवजा और नौकरी दी जानी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि चुनाव आयोग की गाइडलाइंस जब जारी हुई थी उस समय कोरोना नहीं था इसलिए मुख्य सचिव को निर्देश दिए गए हैं कि इलेक्शन ड्यूटी के कारण जिन कर्मियों को संक्रमण हुआ और बाद में जिनकी मौत हुई, उन सभी को नियमानुसार मुआवजा देने के संबंध में चुनाव आयोग से बातचीत की जाए।
एक-एक करोड़ मुआवजे की मांग उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष दिनेश चंद्र शर्मा के मुताबिक आजमगढ़ जिले में सबसे ज्यादा 68 शिक्षकों-कर्मचारियों की मृत्यु हुई है। प्रदेश के 23 ऐसे जिले हैं, जहां 25 से अधिक शिक्षकों-कर्मचारियों की संक्रमण से मौत हुई है। शिक्षक संघ के अनुसार कुल 1621 शिक्षकों की मौत कोरोना से हुई है। उन्होंने इलाहाबाद हाईकोर्ट के आदेश के अनुरूप सभी मृत शिक्षकों/शिक्षामित्रों और अन्य कर्मचारियों के परिजन को एक-एक करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने की अपील की है।