दरअसल, भाजपा ने बलिया की सलेमपुर सीट पर मौजूदा सांसद रविंद्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha) पर दोबारा से भरोसा जताया है। रविवार सलेमपुर के सिकंदरपुर में चेतन किशोर के मैदान में सुभासपा ने रैली का आयोजन किया। इस रैली में ओपी राजभर ने रविंद्र कुशवाहा के खिलाफ भाषण दिया। वहीं, लखनऊ के एक बड़े कारोबारी की जमकर तारीफ की।
यह भी पढ़ें
जया प्रदा ने कोर्ट में किया सरेंडर, आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में पुलिस कर रही थी तलाश
ओपी राजभर ने रविंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में रहते हुए कुछ करने की हिम्मत तो है नहीं, जबकि इसी धरती पर रहते हुए राजेश सिंह दयाल जैसे नेता ने गरीबों के बीच घूम- घूमकर मदद की। चाहे डॉक्टर का सवाल हो या इलाज का कराने की बात हो, लाखों रुपए खर्च कर मदद करते रहे। गरीबों का इलाज कराने का काम कर रहे हैं। दूसरी ओर यहां से जो पांच- पांच, दस- दस साल सांसद रहे क्या किसी भी गरीब को इलाज के लिए पांच हजार रुपया दिया है।
राजभर कभी सीएम योगी तो कभी अखिलेश यादव के खिलाफ खुलेआम बगावत का झंडा उठाए रहते हैं। राजभर कई महीनों से यूपी सरकार में मंत्री बनने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आने के बाद राजभर एक बार फिर बागी मूड में दिखाई दे रहे हैं।