scriptसोमवार को यह काम करने से होती है हानि, बुधवार को यही काम देता है धनलाभ, जानें किस दिन क्या करना है क्या नहीं | on which day to cut beard and hair is inauspicious | Patrika News
लखनऊ

सोमवार को यह काम करने से होती है हानि, बुधवार को यही काम देता है धनलाभ, जानें किस दिन क्या करना है क्या नहीं

गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

लखनऊMar 21, 2022 / 03:30 pm

Prashant Mishra

monday2_1.jpg
लखनऊ. हिंदू धर्म में दैनिक जीवन से जुड़ी अनेक मान्यताएं और परंपराएं हैं। ऐसी ही एक मान्यता है नाखून, दाढ़ी व बाल काटने व कटवाने की। माना जाता है कि सप्ताह के कुछ दिन ऐसे होते हैं जब नाखून, दाढ़ी व बाल काटना या कटवाना हमारे धर्म ग्रंथों में शुभ नहीं माना जाता है। जबकि, इसके बिपरीत कुछ दिनों को इन कार्यों के लिए शुभ माना गया है। आइए जानते हैं नाखून व बाल कटवानें को लेकर क्या कहते हैं शास्त्र
ज्योतिष ग्रंथ मुर्हूत चिंतामणि के अनुसार जानिए किस दिन नाखून, दाढ़ी व बाल कटवाने का होता है क्या असर

सोमवार

सोम का संबंध चंद्रमा से है इसलिए सोमवार को बाल या नाखून काटना मानसिक स्वास्थ्य व संतान के स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं माना गया है।
मंगलवार

मंगलवार को बाल कटवाना व दाढ़ी बनाना उम्र कम करने वाला माना गया है।

बुधवार

बुधवार के दिन नाखून और बाल कटवाने से घर में बरकत रहती है व लक्ष्मी का आगमन होता है।
गुरुवार

गुरुवार को भगवान विष्णु का वार माना गया है। इस दिन बाल कटवाने से लक्ष्मी का नुकसान और मान-सम्मान की हानि होती है।

शुक्रवार

शुक्र ग्रह को ग्लैमर का प्रतीक माना गया है। इस दिन बाल और नाखून कटवाना शुभ होता है। इससे लाभ, धन और यश मिलता है।
शनिवार

शनिवार का दिन बाल कटवाने के लिए अशुभ होता है यह जल्दी मृत्यु का कारण माना जाता है।

ये भी पढें: खतरनाक आतंकी संगठन के स्लीपर सेलों की मौजूदगी की सूचना, एक साथ 50 जिलों में 500 जगह पर लगाए थे बॉम

रविवार

रविवार को बाल कटवाना अच्छा नहीं माना जाता है। महाभारत के अनुशासन पर्व में बताया गया है कि ये सूर्य का वार है इससे धन, बुद्धि और धर्म का नाश होता है।

Hindi News / Lucknow / सोमवार को यह काम करने से होती है हानि, बुधवार को यही काम देता है धनलाभ, जानें किस दिन क्या करना है क्या नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो