bell-icon-header
लखनऊ

Chhath Mahaparv: छठ पर्व पर बाजारों में बढ़ी रौनक, जाने मुख्य 10 सामान के दाम

Chhath Mahaparv Market: छठ पर्व में अनार, सेब, केला, तरबूज, गन्ना, नारियल, सिंघाड़ा, अदरक के दामों में हुई बढ़ोत्तरी, लेकिन दूकान दार खुश अच्छा व्यापार होने की सम्भवना।

लखनऊNov 18, 2023 / 09:26 am

Ritesh Singh

छठ पर खरीदारी महिलाएं

Chhath Puja: लखनऊ में छठ पूजा का महापर्व शुक्रवार से नहाय-खाय के साथ शुरू हो गया है। चार दिन चलने वाली छठ पूजा को लेकर लखनऊ में तैयारियां पूरी हो चुकी है। जिसका उत्साह घाटों से लेकर बाजारों में भी देखने को मिल रहा है। इस बीच बाजारों में पूजा सामग्री में कुछ सामानों की मांग बहुत बढ़ गयी है। खरीदारी के लिए बाजार में काफी ज्यादा चहल-पहल है। 19 को डूबते और 20 को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा सम्पन्न होगी ।
बोले दूकानदार

दुकानदारों ने बताया कि महंगाई थोड़ी बढ़ी है लेकीन कारोबार अच्छा हो रहा है। भीड़ बढ़ रही है लोग पिछले साल की उपेक्षा इस साल खरीदारी अच्छे से कर रहे है।
बाजार में इन बढ़ी मांग

1 . अनार ₹120 से 130 किलो

2. सेब ₹ 110 से 130 किलो

3. केला ₹ 60 से 70 ₹ प्रति दर्जन

4. तरबूज ₹ 50 से 60 ₹ प्रति किलो
5. गन्ना ₹30 से 35 प्रति पीस

6. नारियल ₹60 से 70 प्रति पीस

7. सिंघाड़ा ₹70 से 80 प्रति किलो

8. अदरक ₹80 से 100 पाव

9 . सुपली ₹80 से 90
10 . दौरा ₹180 से 200

Hindi News / Lucknow / Chhath Mahaparv: छठ पर्व पर बाजारों में बढ़ी रौनक, जाने मुख्य 10 सामान के दाम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.