scriptNorth Eastern Railway: बेलगावि-गोमतीनगर से समर स्पेशल ट्रेन,जानें इनका समय | Patrika News
लखनऊ

North Eastern Railway: बेलगावि-गोमतीनगर से समर स्पेशल ट्रेन,जानें इनका समय

घूमने वाले यात्रियों के लिए पूर्वोत्तर रेलवे ने गोमतीनगर से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन शुरू किया है। आइये देखते हैं समय सारिणी…

लखनऊMay 07, 2024 / 01:01 pm

Ritesh Singh

Railway

Railway

ट्रेन से यात्रा करने वाले मुसाफिरों को राहत पहुंचाने के लिए गर्मी की छुट्टियों में बेलगावि से गोमतीनगर के बीच समर स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा हैं। बेलगावि से 12 मई से 30 जून तक प्रत्येक रविवार तथा गोमतीनगर से 14 मई से 2 जुलाई तक प्रत्येक मंगलवार को 8 -8 फेरे के लिए चलाई जाएंगी। 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने दी जानकारी 

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि 07389 बेलगावि-गोमती नगर समर स्पेशल ट्रेन बेलगावि से 12.30 बजे रवाना होकर प्रस्थान लोंडा जं., धारवाड़, से 14.57 बजे, श्री सिद्धारूढ़ा स्वामी जी हुब्बल्लि जं., बदामी, बागलकोट, आलमट्टि, विजयपुर, सोलापुर, कर्डवाडी जं., दौड जं., अहमदनगर, कोपरगांव, मनमाड जं., जलगांव जं., भसावल, खंडवा, इटारसी, भोपाल, बीना, झांसी, कानपुर, ऐशबाग रुकते हुए तीसरे दिन गोमतीनगर 07.35 बजे पहुंचेगी।
यह भी पढ़ें
 

 Weather Updates: पूर्वी-पश्चिमी जिलों में बारिश और  तेज आंधी-वज्रपात की चेतावनी 

 वापसी में 07390 गोमती नगर-बेलगावि समर स्पेशल ट्रेन गोमतीनगर से 19.45 बजे रवाना होकर बेलगावि 15.15 बजे पहुंचेगी। 17 डिब्बों की समर स्पेशल ट्रेन में दो एसएलआर, चार जनरल, आठ स्लीपर, दो थर्ड एसी, सेकेंड एसी के कोच लगाए जाएंगे।

Hindi News/ Lucknow / North Eastern Railway: बेलगावि-गोमतीनगर से समर स्पेशल ट्रेन,जानें इनका समय

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो