bell-icon-header
लखनऊ

मुनव्वर राना बोले- उन जैसे लोग नहीं कह सकते, मैं कहता हूं- हीराबेन का जाना मेरी मां के जाने जैसा

मुनव्वर राना ने कहा कि उन जैसे विचारधारा के लोग यह नहीं कह सकते हैं कि मोदी जी की मां नहीं रही।

लखनऊDec 31, 2022 / 02:40 pm

Nazia Naaz

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन के निधन पर यूपी के शायर मुनव्वर राना भावुक हो गए। मुनव्वर राना ने भावुक हो कर कहा कि पीएम मोदी की मां का जाना मेरी मां के जाने जैसा है, लेकिन ये बात उन जैसे विचारधारा के लोग नहीं कह सकते। शायर मुनव्वर राना ने मां हीराबेन को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। मुनव्वर राना ने आखें नम कर देने वाले किस्से सुनाए।
मुनव्वर बोले- मोदी जी अब किसके लिए घर जाएंगे

मुनव्वर राना ने कहा कि मां जब चली जाती है तो सबको बहुत याद आती है। जब मां रहती है तो लगता है सब कुछ है, लेकिन जब अचानक मां चली जाती है। लोग सोचते हैं कि उन्होंने मां के साथ कम वक्त बिताया। अब यही चीज मोदी साहब भी सोचते होंगे। जब आखिरी बार गए थे तो उन्हें 2 घंटे और रहना चाहिए था। सोचते होंगे कि मां के साथ मुझे और वक्त बिताना चाहिए था।
मोदी जी अब घर पर किसके लिए जाएंगे- मुनव्वर राना

मुनव्वर राना ने कहा, ”मोदी जी अब घर पर किसके लिए जाएंगे? अब वह आइना ही नहीं है जिसमें हम अपना चेहरा देखते थे। वह आंखें ही नहीं है जिनको देखकर मोदी जी की आंखों की रोशनी बढ़ जाती थी। यह एक बड़ा नुकसान है और यह हर उस इंसान का नुकसान है जो अपनी मां से मोहब्बत करता है।”
उन्होंने कहा कि बहुत कम ऐसे बदनसीब लोग होंगे जो अपनी मां से मोहब्बत नहीं करते होंगे। कहा जाता है कि सांप भी अपनी मां से मोहब्बत करता है उसको यह एहसास रहता है कि हमने इस मादा सांप का दूध पिया है।

Hindi News / Lucknow / मुनव्वर राना बोले- उन जैसे लोग नहीं कह सकते, मैं कहता हूं- हीराबेन का जाना मेरी मां के जाने जैसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.