ऐसे करें आवेदन उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट mponline.gov.in पर इससे जुड़ी जानकारी उपलब्ध कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया पूरी करके उसका प्रिंटआउट आगामी चयन प्रक्रिया के लिए सुरक्षित कर लें। आवेदन केवल वही लोग कर सकते हैं, जो नेट क्वालीफाई हैं औऱ मास्टर्स में 55 फीसदी तक अंक प्राप्त हों।
इतनी होगी फीस जनरल कैटे्गरी वालों के लिए 1150 रूपये, एससी, एसटी और अन्य जाती के लिए 650 रूपये फीस लगेगी। इसके अलावा इस बीच अगर फॉर्म में कुछ करेक्शन करना हो या कुछ बदलाव करना हो, तो उसके लिए 50 रूपये एक्सट्रा फीस लगेगी। इन फीसों में जीएसटी चार्ज 150 रूपये है।
ऐसे करें पेमेंट फॉर्म पेमेंट करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं। वेतन न्यूनतम वेतन 15, 96, 262 से 17, 28, 023 तक।
इन बुक्स को कर सकते हैं रिफर MP General Knowledge (Arihant)
Pratiyogita Nirdeshika magazine past 6 months issues
PDF of the ACTS from government sites, wikipedia
Mp.org for updated information
previous papers किसी भी एक्जाम में सफलता हासिल करने के लिए कम से कम पिछले पांच साल के पेपर्स सॉल्व करना जरूरी है। इससे आईडिया मिलता है कि कैसे पेपर आते हैं और प्रैक्टिस भी अच्छी हो जाती है। कम से कम दो से तीन महीनों तक जम कर पढ़ाई करें। िसके अलावा एक्जाम में आने वाले पेपर वन, पेपर टू और एस्से का फॉर्मेट भी देख लें। हिंदी के लिए दसवीं और बाहरवीं की बुक्स भी
काम आ सकती हैं।