पुलिस के संदेह में आए कई लोग यूपी में हाथरस गैंगरेप को लेकर हुए प्रदर्शन, देशद्रोह व धारा 144 के उल्लंघन समेत अन्य धाराओं में आरोपितों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए हैं। सभी आरोपितों की तलाश भी शुरू हो चुकी है। पुलिस ने संदेह के दायरे में आए कई लोगों से लंबी पूछताछ भी की है। हाथरस में तेजी से बदलते घटनाक्रमों के बीच बीते दो दिनों में पुलिस ने अपनी कार्रवाई का दायरा बढ़ाया है। माहौल बिगाड़ने की साजिश को लेकर 19 मुकदमे भी दर्ज कराए गए हैं।
17 पेज के दस्तावेज में जानकारी मंगलवार को हाथरस जा रहे कैंपस फ्रंट ऑफ इंडिया संगठन के कार्यकर्ता को पुलिस ने मथुरा जिले के यमुना एक्सप्रेस वे के मांट टोल पर पकड़ा। वे हाथरस में प्रदर्शन की पूरी रुपरेखा तैयार कर आए थे। उनके पास मिले 17 पेज के दस्तावेज में इसकी विस्तार से जानकारी दर्ज है। मांट थाने में एटीएस और कई अन्य खुफिया एजेंसियों ने रात भर उनसे पूछताछ की। मंगलवार दोपहर बाद चारों संदिग्धों को शांतिभंग में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि चारों के पास से हाथरस कांड में विरोध प्रदर्शन करने के कागजात मिले हैं। उन्हें जेल भेज दिया गया है।