scriptयूपी के दंगाई नेताओं को बीजेपी कर रही आगे बढ़ाने की कोशिश, मंत्रिमंडल विस्तार में आ सकते हैं ये | Modi's cabinet will soon expand, new face com forward | Patrika News
लखनऊ

यूपी के दंगाई नेताओं को बीजेपी कर रही आगे बढ़ाने की कोशिश, मंत्रिमंडल विस्तार में आ सकते हैं ये

.मुजफ़्फ़र नगर दंगे में आरोपी रहे संजीव बालियान का मोदी मंत्री मंडल में कद बढ़ने वाला है। उनके साथ साथ मोदी टीम के कई नेताओं का प्रमोशन होगा

लखनऊJun 19, 2016 / 10:04 am

Santoshi Das

yogi aditya nath

yogi aditya nath

लखनऊ.मुजफ़्फ़र नगर दंगे में आरोपी रहे संजीव बालियान का मोदी मंत्री मंडल में कद बढ़ने वाला है। उनके साथ साथ मोदी टीम के कई नेताओं का प्रमोशन होगा। यह फेरबदल मोदी मंत्रिमंडल में जल्द होने वाला है। उनके साथ ही कट्टर हिंदुत्व के लिए लोकप्रिय नेता महेश शर्मा का ओहदा भी बढ़ जाएगा। हाल के वर्षों में दोनों ने अपनी कट्टरता को लेकर लोकप्रियता हासिल की है।

उत्तर प्रदेश में विधान सभा चुनाव को लेकर तैयारी चल रही है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और बसपा अपने अपने मंत्रिमंडल में बदलाव करके अपनी रणनीतियां तय करने में लग गए हैं।

sanjeev baliyan

हाल के दिनों में जिस तरह से कैराना का मुद्दा गर्माया हुआ है तो ऐसे में मुज़फ्फर नगर दंगे के आरोपी के कद बढ़ाने की बात से बीजेपी के वोट बैंक का मुद्दा बिगड़ सकता है। इसके बावजूद पार्टी अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए यह कदम उठा रही है। इस बात की चर्चा पार्टी के अंदर चल रही है।

बता दें की संजीव बालियां मुज़फ्फरनगर से संसद है वहीं महेश शर्मा दादरी और आस पास के इलाकों में कट्टर हिंदुत्व के प्रचार भूमिका निभा रहे हैं।

कैबिनेट में होगा फेरबदल

असम चुनाव में जीत के बाद भाजपा के अच्छे दिन आ चुके हैं। अब पार्टी और प्रधानमंत्री वे सभी महत्वपूर्ण काम कर रहे हैं जिनके लिए वह एक अच्छे अवसर का इंतज़ार कर रहे थे। उन्होंने उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। अब बारी है कैबिनेट में फेरबदल की। यह ऐसा मामला है जिसके कयास लम्बे समय से लगाए जा रहे थे। सूत्रों का दावा है की यह समय है जब मंत्रिमंडल में बदलाव किया जाएगा।

 मंत्रियों के काम का मिलेगा गुडवर्क प्रमोशन
सूत्रों की मानें तो मोदी ऊपरी परत को उसी दशा में रखते हुए मंत्रिमंडल में दूसरी और तीसरी पंक्ति में फेर बदल कर सकते हैं। वह ऐसा अच्छे काम के अच्छे इनाम का संदेश देने के लिए करने जा रहे हैं। वहीं शीर्ष मंत्रियों को दण्डित ना करना उनको माफ करने का संदेश देंगे।

ये पढ़िए-… तो ये है भाजपा का ‘यूपी’ में सीएम चेहरे पर सस्पेंस का राज़ ! पढ़िए ये खबर



narendra modi

इलाहाबाद की बैठक के बाद निगाहें यूपी पर
इलाहाबाद में कार्यकारिणी की बैठक के बाद परिवर्तन दल रैली को सम्बोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा था की उनके मंत्रिमंडल में उत्तर प्रदेश का दबदबा है। ऐसा बोलकर उन्होंने खुले आम यह बता दिया की अन्य की तुलना में यूपी उनके लिए अधिक मायने रखता है।

ये पढ़िए-#‎UPElection2017‬- सात जुलाई को होगा भाजपा से गठबंधन पर फैसला! पढ़िए ये खबर…


yogi aditya nath

इन मंत्रियों का बढ़ेगा कद
कई मंत्रियों की लिस्ट है जिनकी पोस्ट बढ़ जाएगी। राज्य से कुछ मौजूदा मंत्रियों के पद ऊंचे होंगे। इनमें संजीव बालियान और महेश शर्मा का नाम आगे है। वह मोदी के कट्टर हिंदुत्व के इर्द गिर्द गढ़े गए नारे को आगे ले जाएंगे। रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा, प्रदेश में ओबीसी चेहरा संतोष गंगवार, मिर्ज़ापुर से सांसद अनुप्रिया पटेल, गोरखपुर से सांसद योगिादित्यनाथ, मुख्तार अब्बास नकवी हैं। इनके अलावा कुछ अन्य मंत्रियों को भी पदोन्नति का स्वाद चखने को मिल सकता है।

ये पढ़िए-‘आंटी नंबर वन’ को देख ‘Dear’ पर लगे खूब चटखारे! स्टूडेंट बोले क्यूं आता है गुस्सा?


Hindi News / Lucknow / यूपी के दंगाई नेताओं को बीजेपी कर रही आगे बढ़ाने की कोशिश, मंत्रिमंडल विस्तार में आ सकते हैं ये

ट्रेंडिंग वीडियो