यूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियां तेज, डैमेज कंट्रोल में जुटी भाजपा परिवहन निगम की ऑनलाइन सीट बुकिंग में आठ रूटों पर एसी बसों की मांग लगातार बढ़ रही है। इस मांग को पूरा करने के लिए अतिरिक्त बसें चलाने का फैसला किया गया है। इन अतिरिक्त बसों में एडवांस सीटों की बुकिंग 13 जून की रात से शुरू हो जाएगी। किराये में कोई बदलाव नहीं है। बसों का संचालन शाम चार बजे से रात बारह बजे तक हर घंटे किया जाएगा।
इन आठ रूटों पर रात 12 बजे तक संचालित होंगी बसें :- लखनऊ से जिन आठ रूटों पर बसे चली जाएगी, उनमें वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, गाजियाबाद, गोरखपुर, सहारनपुर, बरेली व बलिया रूट चिन्हित किए गए हैं। माना जा रहा है कि इन रूटों पर एसी बसों से चलने वाले यात्रियों की संख्या काफी है। इन प्रस्तावित अतिरिक्त बसों का संचालन आलमबाग बस टर्मिनल से होगा। इसके लिए प्लेटफार्म 25, 26, 27 व 28 तय किए गए हैं। ये बसें रात 12 बजे तक संचालित होगी।