यूपी में बड़े-बड़े निवेशक लगा रहे हैं डिस्टलरी, 1250.44 करोड़ रुपए का किया गया निवेश मिलेगी ढेर सारी नौकरियां नासिर कमाल (Nasir Kamal) सबसे वरिष्ठ आईपीएस :- संघ लोक सेवा आयोग के साथ होने वाली बैठक में यूपी की ऐसे अफसरों का ब्यौरा रखा जाएगा, जिन्होंने अपनी सर्विस के 30 साल पूरे कर लिए हैं। वैसे अभी तक के वरियता क्रम को देखा जाए तो वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल (Nasir Kamal) सबसे वरिष्ठ आईपीएस हैं। फिर वर्ष 1986 बैच के मुकुल गोयल (Mukul Goyal) का नंबर आता है। पर दिक्कत यह है कि यह यह दोनों आईपीएस केंद्र में तैनात हैं। तीसरे नंबर पर डीजी आर्थिक अपराध अनुसंधान शाखा डॉ. आरपी सिंह हैं। आरपी सिंह वर्ष 1987 बैच के आईपीएस हैं।
छह और अफसर भी है डीजीपी पद के उम्मीदवार :- इन तीनों के बाद सूबे के जिन अफसरों का वरिष्ठता क्रम में नम्बर आता है, उनमें विश्वजीत महापात्रा, जीएल मीणा, आरके विश्वकर्मा, डीएस चौहान, अनिल कुमार अग्रवाल और आनंद कुमार हैं। संघ लोक सेवा आयोग वरिष्ठता के क्रम में ही पैनल भेजता है या फिर सुपर सीड कर किसी और अफसर का नाम भेजता है।