लखनऊ

UP-112 के पहरे में होंगे बैंक-एटीएम

बैंकों की सुरक्षा के लिए स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाएगी योगी सरकार

लखनऊDec 30, 2020 / 05:04 pm

Mahendra Pratap

UP-112 के पहरे में होंगे बैंक-एटीएम

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में बैंकों और एटीएम की सुरक्षा के लिए यूपी सरकार ने नया फैसला लिया है। अब बैंकों की सुरक्षा बढ़ाने के लिए उन्हें सीधे यूपी 112 से जोड़ा जाएगा। बैंक अफसरों से बैंक की सभी ब्रांच और एटीएम की लोकेशन का विस्तृत ब्योरा मांगा गया है। ब्योरा मिलने पर इन सभी को यूपी 112 के डाटा बैंक से जोड़ दिया जाएगा। इमरजेंसी की स्थिति में पुलिस तत्काल रूप से मदद के लिए पहुंच सकेगी।
अखिलेश यादव की भाजपा को सलाह, चंद अमीर मित्रों के फ़ायदे के लिए किसानाें को न ठगें

तकनीक पर ज्यादा जोर :- अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय सुरक्षा समिति की लोक भवन में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया था। इस दौरान अपर मुख्य सचिव गृह ने अधिकारियों को कड़े दिशा निर्देश दिए। बैठक में फैसला लिया गया है कि बैंकों की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत बनाने के लिए तकनीक पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जा रहा है। इसके अलावा, इस चीज पर खास ध्यान दिया जा रहा है कि करेंसी चेस्ट और एटीएम की प्रभावी सुरक्षा व्यवस्था के लिए यूपी 112 का सहयोग लिया जाए। इसके साथ ही बैंकों की सुरक्षा में स्पेशल सिक्योरिटी फोर्स लगाया जाने वाला है।
पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती :- सुरक्षा समिति की बैठक में निर्देश दिया गया है कि लखनऊ और कानपुर के बैंकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए। साथ ही, बैंकों में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को प्रॉपर तरीके से चालू रखने और उनके वीडियो रिकॉर्डर और टेप सुरक्षित जगह पर रखे जाने के भी निर्देश दिए गए हैं। यह ब्रांच मैनेजर की जिम्मेदारी होगी, इसको लेकर कभी भी आकस्मिक निरीक्षण किया जा सकता है।

Hindi News / Lucknow / UP-112 के पहरे में होंगे बैंक-एटीएम

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.