लखनऊ

UP Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट, सिर्फ 12547 नए संक्रमित मिले

UP Corona virus infected Number huge fall – सोमवार 10 मई को कोविड पाजिटिव की संख्या 21331 थी। पर आज शनिवार को बीते 24 घंटे में 12547 नए कोरोना वायरस मरीज मिले हैं।

लखनऊMay 15, 2021 / 07:55 pm

Mahendra Pratap

लखनऊ. UP Corona virus infected Number huge fall यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की लगातार गिरावट आ रही है। सोमवार 10 मई को कोविड पाजिटिव की संख्या 21331 थी। पर आज शनिवार को बीते 24 घंटे में 12547 नए कोरोना वायरस मरीज मिले हैं जबकि 281 लोगों की मौत हुई है। राजधानी लखनऊ में भी कोरोना के काले बादल छंट रहे हैं। आज 700 नए संक्रमितों मिले और 12 की मौत हुई है। प्रदेश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 177643 है।
यूपी में बीते 24 घंटें में 312 कोरोनावायरस पाजिटिव की मौत, लखनऊ और मेरठ का आंकड़ा जानेंगे तो चौंक जाएंगे

यूपी में अगर सोमवार 10 मई की बात करें तो उस दिन कोरोना पाजिटिव मरीजों की संख्या 21331 थी। उसके बाद लगातार मरीजों की संख्या में गिरावट आने लगी। मंगलवार को 20463, बुधवार को 18125, गुरुवार को 17775, शुक्रवार को 15747, शनिवार को 12547 नए मरीज पाए गए हैं। मतलब छह दिनों में 8784 कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आई है।
लखनऊ में सक्रिय मरीज 12474

राजधानी लखनऊ में शनिवार को सक्रिय मरीजों की संख्या 12474 हो गई है। जबकि 4 हफ्ते पहले कुल सक्रिय मरीजों का आंकड़ा 6000 के पास पहुंच गया था। कोरोना वायरस संक्रमण से राजधानी में अब तक 2371 लोगों की मौत हो चुकी है। 218509 लोग वायरस को मात देकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं।
राजधानी लखनऊ में मौत के आंकड़ों का उतार-चढ़ाव (Lucknow Corona virus update) :-

तारीख – संक्रमित – मौत
1 मई – 3125 – 34
2 मई – 3342 – 25
3 मई – 3058 – 26
4 मई – 2407 – 22
5 मई – 3004 – 38
6 मई – 1865 – 65
7 मई – 1982 – 25
8 मई – 2179 – 38
9 मई – 1436 – 26
11 मई – 1154 – 23
12 मई – 916 – 23
13 मई – 856 – 35
14 मई – 900- 21
15 मई – 617- 12।

Hindi News / Lucknow / UP Coronavirus Update : यूपी में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या में भारी गिरावट, सिर्फ 12547 नए संक्रमित मिले

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.