आदेश जारी :- बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की प्रमुख सचिव वी हेकाली झिमोमी की ओर से जारी संबंधित आदेश के मुताबिक प्रोत्साहन राशि को परफार्मेंस से जोड़ते हुए नए सिरे से मानक तय किए गए हैं। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय के साथ अब बतौर प्रोत्साहन राशि प्रतिमाह 1500 रुपए, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को 1250 रुपए और आंगनबाड़ी सहायिकाओं को 750 रुपए और मिलेंगे।
प्रोत्साहन राशि से करेंगी बेहतर काम :- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुपूरक बजट में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी। इसके लिए सरकार ने 265.70 करोड़ रुपए की बजट में व्यवस्था कर रखी है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को परफार्मेंस के आधार पर प्रोत्साहन राशि देने का फैसला वर्ष 2019 में किया गया था, लेकिन उस वक्त इसे लागू नहीं किया जा सका था। परफार्मेंस से प्रोत्साहन राशि जोड़ने से सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में बेहतर काम करेंगी।
किसे कितना मिलेगा मानदेय पदनाम (संख्या) : वर्तमान मानदेय : प्रोत्साहन राशि : कुल मानदेय आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (1.89 लाख) : 5500 रुपए : 1500 रुपए : 7000 रुपए
मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता (18 हजार) : 4250 रुपए : 1250 रुपए : 5500 रुपए
आंगनबाड़ी सहायिका (1.66 लाख) : 3250 रुपए : 750 रुपए : 4000 रुपए