scriptGandhi Jayanti 2018 पूर्वोत्तर रेलवे चल रहा हैं स्वच्छ नीर दिवस | Patrika News
लखनऊ

Gandhi Jayanti 2018 पूर्वोत्तर रेलवे चल रहा हैं स्वच्छ नीर दिवस

रेलवे अधिकारी रेलवे स्टेशन पर मौजूद रह कर खुद कर रहे सहयोग

लखनऊSep 30, 2018 / 01:33 pm

Mahendra Pratap

149th birth Anniversary
1/4

जिसके अन्तर्गत मण्डल रेल प्रबन्धक विजय लक्ष्मी कौसिक के निर्देश पर लखनऊ सिटी, ऐशबाग, लखीमपुर, बादशाहनगर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती ,गोरखपुर जं0, खलीलाबाद, मनकापुर एवं गोरखपुर स्टेषन पर नामित अधिकारियों, स्टेषन अधीक्षकों एवं संबंधित सुपरवाईजरों की देखरेख में मण्डल के स्टेशनों पर स्टेषन प्लेटफार्म, यात्री प्रतिक्षालय, वाटर वैण्डिंग मषीन, वाटर कूलर, जल आपूर्ति के स्रोत एवं पीने के पानी के बूथ आदि की सघन जांच की गई।

149th birth Anniversary
2/4

रेलवे कार्यालयों ,कॉलोनियों, हॉस्पिटल, हेल्थ यूनिट एवं स्कूलों में वाटर कूलर, पानी की टंकी, वाटर फिल्टर मषीन आदि की सफाई की गयी तथा जल निकासी की उचित व्यवस्था सुनिश्चित की गयी।

149th birth Anniversary
3/4

पेय जल की जांच हेतु सैंपल भी एकत्रित किये गए तथा जल आपूर्ति के स्तर में पायी गयी कमियों को दूर करने के लिये संबंधित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिषा-निर्देष दिया गया।

149th birth Anniversary
4/4

आम जनमानस में सफाई संबंधी जागरुकता के प्रचार-प्रसार की दृष्टि से स्टेशनों पर सेनिटेशन पर आधारित फिल्में एवं ‘जिंगल्स’ के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News / Photo Gallery / Lucknow / Gandhi Jayanti 2018 पूर्वोत्तर रेलवे चल रहा हैं स्वच्छ नीर दिवस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.