scriptLucknow में लिव-इन पार्टनर ने सिलबट्टे से की महिला की हत्या, 8 साल से रह रहे थे साथ, पति ने दी तहरीर | Lucknow: Live-In Partner Kills Woman Using Grinding Stone After Eight Years of Living Together | Patrika News
लखनऊ

Lucknow में लिव-इन पार्टनर ने सिलबट्टे से की महिला की हत्या, 8 साल से रह रहे थे साथ, पति ने दी तहरीर

Lucknow के बीबीडी इलाके में आठ साल से लिव-इन में रह रहे टेंपो चालक ने अपनी साथी महिला की सिलबट्टे से हत्या कर दी। आरोपी गांव जाने का दबाव बना रहा था, लेकिन महिला कोर्ट मैरिज की शर्त रख रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

लखनऊNov 28, 2024 / 12:35 pm

Ritesh Singh

Live in Relationship

Live in Relationship

Lucknow Murder: लखनऊ के बीबीडी इलाके में मंगलवार रात एक टेंपो चालक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की सिलबट्टे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। आरोपी जो कि सीतापुर का रहने वाला है, महिला पर गांव में जाकर रहने का दबाव बना रहा था। जब महिला ने इनकार किया, तो उसने गुस्से में आकर वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
हत्या का कारण: गांव जाने का विवाद
मृतक महिला अंजलि (42) एक अस्पताल में सफाईकर्मी थी और पिछले आठ वर्षों से अपने पति और बच्चों को छोड़कर आरोपी देवा के साथ लिव-इन में रह रही थी। देवा किराए के मकान में रह रहे थे, लेकिन पिछले कुछ समय से वह आर्थिक तंगी के कारण गांव में रहने की बात कह रहा था। अंजलि ने इसका विरोध करते हुए कोर्ट मैरिज की शर्त रखी, जिससे विवाद और बढ़ गया।
यह भी पढ़ें

लारी कार्डियोलॉजी वायरल वीडियो: वेंटिलेटर न मिलने पर मरीज की मौत, डिप्टी सीएम ने दिए कड़े निर्देश

घटना की रात
मंगलवार शाम मकान मालकिन ने अंजलि और देवा के बीच झगड़ा सुना और हस्तक्षेप करने के बाद अपने कमरे में चली गईं। कुछ ही देर बाद उन्होंने चीखें सुनीं। जब वह पहुंचीं तो अंजलि खून से लथपथ पड़ी थी, पास में ही सिलबट्टा पड़ा था। आरोपी मौके से फरार हो गया।
पुलिस जांच और आरोपी की तलाश
एसीपी विभूतिखंड राधा रमण ने बताया कि यह घटना पहले से चले आ रहे विवाद का नतीजा थी। महिला की दोनों बेटियों की शादी के बाद देवा गांव जाने की बात पर अड़ा था। फिलहाल, महिला के पति की शिकायत पर हत्या का केस दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। आरोपी के भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
यह भी पढ़ें

Pan Masala Price: उत्पादन ठप, कीमतें बढ़ीं: पान मसाला कारोबार में संकट

मामले के बाद उठे सवाल
इस घटना ने लिव-इन रिलेशनशिप में सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दे पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि क्या अंजलि पर पहले भी किसी तरह का दबाव या हिंसा हुई थी।
परिवार की स्थिति
मृतक अंजलि के पति और पांच बच्चों का परिवार इस घटना के बाद सदमे में है। अंजलि का पति जो संविदा सफाईकर्मी है, इस घटना के बाद कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहा है।
यह भी पढ़ें

Barabanki News: प्रभारी निरीक्षक गीता द्विवेदी लाइन हाजिर, लूटपाट मामले को चोरी में दर्ज कराने का आरोप 

सामाजिक मुद्दों पर बहस
यह मामला न केवल घरेलू हिंसा का एक और उदाहरण है, बल्कि यह भी दिखाता है कि लिव-इन संबंधों में विवाद कैसे गंभीर रूप ले सकते हैं। इस घटना ने कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा पर फिर से बहस छेड़ दी है।
प्रमुख बिंदु
लिव-इन पार्टनर का आठ साल का रिश्ता खून से सना अंत।
आर्थिक तंगी और विवाह का दबाव बना हत्या का कारण।
मृतका के पति ने दर्ज कराई तहरीर, आरोपी की तलाश जारी।

Hindi News / Lucknow / Lucknow में लिव-इन पार्टनर ने सिलबट्टे से की महिला की हत्या, 8 साल से रह रहे थे साथ, पति ने दी तहरीर

ट्रेंडिंग वीडियो